हमास सरगना मोहम्मद दीफ (Photo Credit: ABC News)
तेल अवीव: गाजा हमले में हमास का एक और सरगना का सफाया हो गया। इसके लिए इसराइल ने दावा किया है। दो दिन में ये तीसरा इसराइल का दुष्मन जिसे इसरायली लड़ाकों ने मार गिराया है। इसराइल ने पुष्टि की है कि हमास की सैन्य शाखा के सरगना मोहम्मद दीफ के गाजा में हमले में मार गिराया गया है। हालांकि हमास के तरफ से ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं है।
दो दिन में तीन दुष्मन ढेर
बता दें कि इसराइल ने पिछले दो दिन के भीतर अपने दुष्मनों के लगातार तीन आलाकमानों को ढेर करने का दावा किया है। सबसे पहले हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर फउदा शुक्र को मार गिराया। मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के गढ़ पर हवाई हमला किया और उसके टॉप कमांडर फुआद शुक्र को मार गिराया गया। जिसके शव मिलने की पुष्टि आज हुई। एक मलबे के नीचे उसका शव दबा मिला।
हमास मुखिया को मार गिराया
इसके बाद बुधवार तड़के सुबह इसराइल ने हवाई हमला में हमास के मुखिया को मार गिराया। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने इस बात की पुष्टि भी की थी। कॉर्प्स ने बताया कि तेहरान में उसके घर को निशाना बनाकर हमला किया गया। जिसमें हमास के चीफ इस्माइल हानिया और उसके एक बॉडीगार्ड की मौत हो गई थी।
दिएफ बीते महीने हुई थी मौत
आज गुरुवार यानी तीसरा दिन है इसराइली लड़ाकों ने हमास की सैन्य शाखा के सरगना मोहम्मद दीफ के गाजा में हमले में मार गिराने का दावा किया है। हालांकि इसराइल ने बताया कि बीते महीने हमास के मिलिट्री चीफ दिएफ की मौत हुई थी। इसराइली सेना ने बताया है कि हमास मिलिट्री चीफ मोहम्मद दिएफ 13 जुलाई को गाजा में हुई एयर स्ट्राइक के दौरान मारा गया था। हालांकि उस वक्त इसराइली सेना ने दिएफ के मौत की पुष्टि नहीं की थी।
स्ट्राइक के दौरान दिएफ को खान यूनूस के एक कंपाउंड में निशाना बनाया गया था। इसराइली सेना ने उस समय बताया था कि हवाई हमले में एक और हमास कमांडर राफा सलेमेह भी मारे गए थे।
ये भी पढ़ें:-ईरान लेगा इसराइल से इस्माइल हनिया की मौत का बदला, दिया सीधे हमले का आदेश