ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली खामेनेई
तेहरान: हमास नेता स्माइली हानिया के मारे जाने के बाद इरान बौखलाया हुआ है। तनाव रुकने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। अब इसराइल से युद्ध के लिए इरान भी जंग की मैदान में कूदने को तैयार है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली खामेनेई ने इसराइल पर सीधा हमला करने का आदेश दिया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली खामेनेई ने हनिया की हत्या के प्रतिशोध में इजरायल पर सीधे हमले का आदेश दिया। हमास ने इस हत्या की जिम्मेदारी इसराइल पर डाली है। वहीं इस पर इसराइल की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें:-हिज्बुल्लाह के टॉप कमांडर फुआद शुक्र का मलबे में दबा मिला शव, इसराइली ड्रोन अटैक मारा गया था
आपात बैठक
हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या 31 जुलाई की सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में कर दी गई थी। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हानिया की हत्या के बाद ईरान ने देश की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान खामेनेई ने इसरायल पर सीधे हमले का आदेश दिया। इरान में ऐसी बैठक असाधारण परिस्थितियों में बुलाई जाती है। इस तरह की बैठक इससे पहले अप्रैल में बुलाई गई थी, जब सीरिया में इजरायली हमले की वजह से ईरान के दो टॉप सैन्य कमांडर्स की मौत हो गई थी।
Iran’s Supreme leader orders ‘direct attack’ on Israel in retaliation for Haniyeh killing: Report
Read @ANI Story | https://t.co/ysadl9to83#Iran #Israel #AyatollahAliKhamenei #IsmailHaniyeh #Hamas pic.twitter.com/H0wQVAk7ty
— ANI Digital (@ani_digital) July 31, 2024
बदला लेने की घोषणा
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को इजराइल से हमास नेता इस्माइल हनिया की मौत का बदला लेने का संकल्प लिया। खामेनेई ने कहा कि ईरान की राजधानी तेहरान में तड़के हुए हवाई हमले में इस्माइल हनिया के मारे जाने के बाद इजराइल ने कि अपने लिए कठोर सजा खुद तैयार कर ली है। उन्होंने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि उसका बदला लेना हमारा कर्तव्य है। हनियेह हमारी सरजमीं पर एक प्रिय मेहमान थे।
ये भी पढ़ें:-लेबनान भारतीय दूतावास ने जारी किया एडवाइजरी, मध्य पूर्व में बन रहा युद्ध के हालात