बेल्जियम के विदेश मंत्री मैक्सिम प्रीवोट (फोटो- सोशल मीडिया)
Belgium Ready to Recognise Palestine: फ्रांस, कनाडा और ब्रिटेन के बाद अब बेल्जियम ने भी फिलस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने का मन बना लिया है। बेल्जियम ने इसका ऐलान भी कर दिया है। बेल्जियम के विदेश मंत्री मैक्सिम प्रीवोट ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि, यह फैसला नौ सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में औपचारिक रूप से पेश किया जाएगा।
हालांकि, उन्होंने दो स्पष्ट शर्तें भी रखी हैं। पहली, गाजा में बंदी बनाए गए सभी इजराइली नागरिकों की रिहाई, और दूसरी, हमास को राजनीतिक सत्ता से हटाना। बेल्जियम के विदेश मंत्री हदीजा लाहबीब की ओर से प्रीवोट ने साफ किया कि इन दोनों शर्तों के पूरा हुए बिना फिलिस्तीन को मान्यता देना संभव नहीं है।
बेल्जियम की ओर से यह ऐलान ऐसे समय में सामने आया है जब गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई तेज हो गई है और दुनिया के कई देश फिलिस्तीन को मान्यता देने की प्रक्रिया में हैं। अब तक 140 से अधिक देश, जिनमें कई यूरोपीय देश शामिल हैं, फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दे चुके हैं।
प्रीवोट ने मंगलवार को यह भी घोषणा की कि बेल्जियम, वेस्ट बैंक में स्थित इजराइली बस्तियों से आने वाले सामानों पर प्रतिबंध लगाएगा। साथ ही, हमास के नेताओं, हिंसक यहूदी बसने वालों और दो अतिदक्षिणपंथी इजराइली मंत्रियों को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित करेगा यानी उन्हें बेल्जियम में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय इजराइली जनता के खिलाफ नहीं है, बल्कि इजराइली सरकार पर अंतरराष्ट्रीय और मानवीय कानूनों का पालन कराने के लिए लिया गया है। प्रीवोट ने यूरोपीय संघ से भी अपील की कि वह इजराइल पर दबाव बढ़ाए और उसके साथ व्यापारिक समझौते (एसोसिएशन एग्रीमेंट) को निलंबित करे।
यह भी पढ़ें: बाढ़ कवर करने पहुंची थी पाकिस्तानी रिपोर्टर, कैमरे सामने की ऐसी हरकत, देखकर हो जाएंगे लोटपोट- VIDEO
बेल्जियम की इस घोषणा पर इजराइल के दक्षिणपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन गवीर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूरोपीय देश हमास के प्रभाव में आ रहे हैं और भविष्य में उन्हें भी आतंकवाद का सामना करना पड़ेगा। इजराइल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच भी बेल्जियम के संभावित प्रतिबंधों के दायरे में आ सकते हैं।