Israel Hamas War | Media Gallery
यरूशलम: इजरायल और हमास के बीच युद्ध में इजरायल ने एक और आतंकवादी नेता को मार गिराया है। हाल ही में लेबनान में हुए एक इजरायली हवाई हमले में हमास के वरिष्ठ नेता फतेह शेरिफ अबू अल-अमीन की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमीन की मौत उनकी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ हुई है। यह हमला सोमवार, 30 सितंबर की सुबह टायर में स्थित एक फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पर हुआ। इस हमले में तीन अन्य आतंकवादी भी मारे गए।
इसके अलावा, हमास के साथ मिलकर इजरायल से लड़ रहे पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन ने बेरूत के कोला जिले में एक इजरायली हमले के दौरान अपने तीन सदस्यों को खो दिया। यह हमला राजधानी बेरूत के अंदर पहला इजरायली हमला बताया जा रहा है। हालांकि, इजरायल ने इन हमलों पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उसने अपने अभियान को जारी रखने की बात कही है। इजरायल का कहना है कि वह उत्तरी इजरायल को सुरक्षित बनाना चाहता है और अपने नागरिकों को उनके समुदायों में वापस लौटने की अनुमति देना चाहता है।
ये भी पढे़ं – एक साथ चार मोर्चों पर जंग लड़ रहा इजरायल, हिज्बुल्लाह के बाद हूती विद्रोहियों पर IDF ने बरपाया कहर
इसके साथ ही, इजरायल ने यमन में हौथी ठिकानों पर भी हमले किए हैं और लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमले जारी रखे हुए है। यह जंग लगभग एक साल पहले 7 अक्टूबर को गाजा स्थित फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा इजरायल में धावा बोलने के बाद शुरू हुई थी।
युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लगभग दैनिक हमले हो रहे हैं। इससे पहले इजरायल ने हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह और अन्य वरिष्ठ कमांडर नबील कौक की मौत की भी पुष्टि की है। इजरायल का कहना है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है और युद्ध को तब तक जारी रखेगा जब तक कि वह अपने सभी लक्ष्यों को पूरा नहीं कर लेता।
ये भी पढ़ें – नेतन्याहू से बात करेंगे बाइडन, बोले- पश्चिम एशिया में पूरी तरह से युद्ध टाला जाना बेहद जरूरी