इजरायली लड़ाकू विमानों ने यमन में हूती ठिकानों पर हमला किया (सोर्स-सोशल मीडिया)
तेल अवीव: इजरायल इस समय एक साथ चार-चार मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है। इतना ही नहीं वह चारों मोर्चों पर दुश्मन को नेस्तानबूद भी कर रहा है। फिर चाहे वह ईरान हो या हिज्बुल्लाह, हमास हो या हूती। हिज्बुल्ला के शीर्ष नेता को मार गिराने के बाद अब इजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर भी कहर बरपाया है। इजरायली सेना ने यमन के बंदरगाह शहर होदेइदाह में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर दर्जनों हमले किए हैं।
आईडीएफ ने कहा कि इजराइली सैन्य खुफिया निदेशक के निर्देश पर वायुसेना ने रविवार को बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर यमन के रास इस्सर और होदेइदाह इलाकों में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर लड़ाकू विमानों ने हमला किया। सैन्य बयान के अनुसार, आईडीएफ ने बिजली संयंत्रों और एक बंदरगाह पर हमला किया, जिसका इस्तेमाल तेल आयात करने के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें:- मिल गई हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की डेड बॉडी, शरीर पर नहीं मिले घाव, जानिए फिर कैसे हुई मौत?
आईडीएफ ने कहा कि वह कार्रवाई करता रहेगा और इजराइली नागरिकों के लिए खतरा पैदा करने वाले किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाएगा, चाहे वह कितनी भी दूर क्यों न हो। इजरायली सेना का कहना है कि वायुसेना ने इजरायली सीमा से करीब 1,800 किलोमीटर दूर यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला किया।
सेना ने कहा कि यह हमला हूती विद्रोहियों द्वारा इजरायल पर हाल ही में किए गए हमलों के जवाब में किया गया। पिछले एक साल के दौरान हूती विद्रोही इजरायल को नुकसान पहुंचाने, क्षेत्र की व्यवस्था को कमजोर करने और नौवहन की स्वतंत्रता को बाधित करने के लिए ईरान से इराकी मिलिशिया के निर्देश, वित्त पोषण और सहयोग पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- हिज्बुल्लाह ने अपने नए नेता का किया ऐलान, नसरल्लाह के भाई हाशिम सफीद्दीन को बनाया प्रमुख
आईडीएफ इजरायली नागरिकों के लिए खतरा पैदा करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के लिए दृढ़ संकल्प है, चाहे वह कितनी भी दूर क्यों न हो। वहीं, हूथी विद्रोहियों के नेता ने शनिवार रात दावा किया कि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के अमेरिका से अपने देश लौटने से कुछ घंटे पहले मध्य इजरायल में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागी गईं।
इसके अलावा गाजा में इजरायली सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में 11 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। रविवार को एन्क्लेव में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इज़रायली विमानों ने उत्तरी, मध्य और दक्षिणी इलाकों में बमबारी की। गाजा के डॉक्टरों ने बताया कि उत्तरी गाजा पट्टी के बेत लाहिया में विस्थापित फिलिस्तीनियों को शरण देने वाले एक स्कूल पर भी इज़रायली सेना ने हमला किया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।