
अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupama Latest Twist: टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों अपनी टीआरपी को लेकर मुश्किल दौर से गुजर रहा है। एक तरफ नागिन 7 और दूसरी ओर क्योंकि सास भी कभी बहू थी की वापसी ने अनुपमा के लिए कड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। ऐसे में शो के मेकर्स भी रेटिंग बचाने के लिए कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट और हाई-वोल्टेज ड्रामा लाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को मकर संक्रांति के जश्न के साथ-साथ बवाल देखने को मिलने वाला है।
अब तक आपने देखा कि अनुपमा के कोठारी हाउस पहुंचने की खबर सुनते ही वसुंधरा भड़क जाती है और घर छोड़ने तक की धमकी दे देती है। वहीं प्रार्थना भी वसुंधरा के तेवरों से परेशान होकर साफ कह देती है कि अगर वह नहीं सुधरीं, तो वह अपनी गोदभराई की रस्म मायके में ही करेगी। इसी बीच अनुपमा पूरे परिवार के साथ कोठारी हाउस पहुंच जाती है। वहां जाने से पहले अनुपमा पाखी को आखिरी बार समझाने की कोशिश करती है और दिवाकर को गलत इंसान बताती है।
आने वाले एपिसोड में प्रार्थना की गोदभराई की रस्म के दौरान माहौल पूरी तरह बदल जाएगा। वसुंधरा, सबके सामने गौतम पर प्यार लुटाती नजर आएगी और अंश के सामने गौतम को प्रार्थना के बच्चे का पिता बताने की कोशिश करेगी। यही नहीं, वसुंधरा गौतम को गोदभराई में प्रार्थना के पास बैठने को भी कहेगी।
गौतम बेशर्मी से प्रार्थना के करीब बैठने की कोशिश करेगा, लेकिन तभी अनुपमा का गुस्सा फूट पड़ेगा। वह सबके सामने गौतम को लात मारकर गिरा देगी, जिससे पूरा फंक्शन सन्न रह जाएगा।
गौतम को सबक सिखाने के बाद अनुपमा और वसुंधरा के बीच जोरदार झगड़ा होगा। अनुपमा खुलकर ऐलान करेगी कि प्रार्थना के बच्चे का पिता अंश है, गौतम से उसका कोई रिश्ता नहीं है। अनुपमा की इस सच्चाई के सामने आते ही वसुंधरा की बोलती बंद हो जाएगी और पूरे घर में हड़कंप मच जाएगा।
ये भी पढ़ें- YRKKH फेम नविका कोटिया ने की सगाई, बर्फीली वादियों में माजेन मोदी ने शादी के लिए किया प्रपोज, वीडियो वायरल
दूसरी तरफ अनुपमा के घर लौटते ही एक और ड्रामा शुरू होगा। किंजल और तोषु के बीच जबरदस्त झगड़ा होगा, जिसे देखकर परी का सब्र टूट जाएगा। अपने माता-पिता को रोज लड़ते देखकर परी सबके सामने उनसे तलाक लेने की बात कह देगी। परी की यह बात सुनकर किंजल और तोषु दोनों को गहरा सदमा लगेगा। वहीं वसुंधरा की हरकतों की वजह से अंश भी अंदर ही अंदर टूटता नजर आएगा। कुल मिलाकर आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा का यह महाड्रामा शो की TRP को नई ऊंचाई देने के पूरे संकेत दे रहा है।






