ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली खामेनेई
तेहरान: लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित हिज्बुल्ला के हेडक्वार्टर पर इसराइली हमले और आईडीएफ के नसरल्लाह के मारे जाने की दावा करने के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का बयान आया है। हालांकि खामेनेई ने नसरल्ला का जिक्र नहीं किया है। लेकिन, इसराली हमले की निंदा की है।
ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है। उसमें उन्होंने कहा कि इसराइल एक ओर, लेबनान में निहत्थे नागरिकों की हत्या ने एक बार फिर उग्र जायोनीवादियों की बर्बर प्रकृति को सबके सामने उजागर कर दिया है। दूसरी तरफ, इसने यानी ईरान ने यह भी साबित कर दिया है कि कब्जा करने वाली सरकार के नेताओं की नीतियां कितनी अदूरदर्शी और पागलपन भरी हैं।
ये भी पढ़ें:-Israel Hezbollah War: सस्पेंस खत्म, इसराइली हमले में मारा गया हिज्बुल्ला चीफ नसरल्लाह, IDF ने की पुष्टि
बता दें कि ईरान सालों से हिज्बुल्ला को सैन्य और वित्तीय मदद मुहैया कराता है। साथ हिज्बुल्ला को ईरान समर्थि गुट माना जाता है। हालांकि खामेनेई ने नसरल्लाह का जिक्र नहीं किया है। वहीं ईरानी सुप्रीम की बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लेबनान पर हो इसराइली हमले ईरान को रास नहीं आ रहा है।
हिज्बुल्ला के गढ़ को कोई खास नुकसान नहीं
खमेनेई ने अपने बयान में आगे कहा कि इसराइली अपराधियों को पता होना चाहिए कि वे लेबनान में हिज्बुल्ला के गढ़ों को कोई खास नुकसान पहुंचाने के लिए बहुत छोटे हैं। इस क्षेत्र की सभी रेसिस्टेंस फोर्सेस हिज्बुल्ला का समर्थन करती हैं और उसके साथ खड़ी हैं। रेसिस्टेंस फोर्सेस हिज्बुल्ला के नेतृत्व में इस क्षेत्र की किस्मत तय करेंगी।
On the one hand, the killing of defenseless civilians in Lebanon, has once again revealed the savage nature of the rabid Zionists to everyone. On the other hand, it has proven how shortsighted and insane the policies of the leaders of the occupying regime are.
— Khamenei.ir (@khamenei_ir) September 28, 2024
क्या ईरान ने इसराइल को धमाकया है
खमेनेई ने कहा कि लेबनान के लोग वो समय नहीं भूले हैं जब दमनकारी शासन के सैनिक बेरुत की तरफ़ बढ़ रहे थे। उस समय हिज्बुल्ला ने उन्हें रोका था। इस बार भी हड़पने वाले और दमनकारी दुश्मन को पछतावा होगा।
ये भी पढ़ें:-शेख हसीना भारत के लिए बनीं मुसीबत, बांग्लादेश नहीं भेजा गया तो टूट जाएगी संधि
इसराइली सेना ने नसरल्लाह के मारे जाने का किया दावा
हिज्बुल्ला चीफ नसरल्लाह मारा गया कि नहीं इसको लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। इसराइली सेना ने इसकी पुष्टि कर दी है। इसराइल सुरक्षा फोर्स यानी आईडीएफ ने दावा कि बीते दिन बेरूत स्थित हिज्बुल्ला के हेडक्वार्टर पर इसराइली सेना द्वारा किए गए इसराइली हमले में हिज्बुल्ला चीफ नसरल्लाह मारा गया।