हिज्बुल्ला चीफ नसरल्लाह
तेल अवीव: हिज्बुल्ला चीफ नसरल्लाह मारा गया कि नहीं इसको लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। इसराइली सेना ने इसकी पुष्टि कर दी है। इसराइल सुरक्षा फोर्स यानी आईडीएफ ने दावा कि बीते दिन बेरूत स्थित हिज्बुल्ला के हेडक्वार्टर पर इसराइली सेना द्वारा किए गए इसराइली हमले में हिज्बुल्ला चीफ नसरल्लाह मारा गया।
इसराइली सेना ने शनिवार को दावा किया कि बेरूत में शुक्रवार को किए गए एक हमले में हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्ला को मार गिराया गया। सेना ने कहा कि नसरल्लाह जब हिजबुल्ला का नेतृत्व बेरूत के दक्षिण में दहिया स्थित अपने मुख्यालय में बैठक कर रहा था, तभी एक सटीक हवाई हमला किया गया। उसी में मारा गया। गाैरतलब है कि नसरल्ला तीन दशक से अधिक समय से हिजबुल्ला का नेतृत्व कर रहा था।
ये भी पढ़ें:-शेख हसीना भारत के लिए बनीं मुसीबत, बांग्लादेश नहीं भेजा गया तो टूट जाएगी संधि
नसरल्लाह काे मारने का इसराइल ने ऐसे बनाया प्लान
दरअसल, इसराइल की खुफिया एजेंसी को पता चला था कि शुक्रवार को शाम 6 बजे नसरल्लाह बेरूत स्थित हेडक्वार्टर पहुंचेगा। इसके 5 मिनट बाद इसराइल ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया। हमले में उसके भाई समेत हिजबुल्लाह के कई कमांडर मारे जाने का दावा किया गया था। वहीं मामले पर लेबनानी सशस्त्र समूह के एक करीबी सूत्र ने रॉयटर्स न्यूज एजेंसी को जानकारी दी कि बीते शुक्रवार शाम को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इसराइल के हमलों के बाद हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह से कोई भी संपर्क नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें:-US News: अमेरिका में कहर बरपा रहा हेलेन तुफान, 44 लोगों की मौत
हिज्बुल्लाह ने नहीं किया है पुष्टि
हालांकि सूत्रों की मानें तो हिज्बुल्लाह की तरफ से भी इसका खंडन कर दिया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि हमले से पहले इसराइल ने अमेरिका को भी इसकी जानकारी दी थी। इन हमलों में 6 इमारते पूरी तरह तबाह हो गईं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस हमले में 6 की मौत हुई है, जबकि 90 से अधिक लोग घायल हैं।