माले. चीन दौरे से लौटने के बाद मालदीव (Maldives) के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) के तेवर बदल गए हैं। उन्होंने रविवार को आधिकारिक तौर भारत सरकार से अपने सैनिकों (Indian Army) को देश हटाने के लिए कहा है। उन्होंने सैनिकों को हटाने के लिए 15 मार्च तक का समय दिया है।
मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता नजिम इब्राहिम ने कहा कि भारतीय सैनिक मालदीव में नहीं रह सकते हैं। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और उनकी सरकार की यही निति है।
बता दें कि बीते कई सालों से भारतीय सेना की एक छोटी टुकड़ी मालदीव में तैनात है। मालदीव की पिछली सरकार के आग्रह पर भारतीय सैनिकों को वहां तैनात किया गया था, समुद्री सुरक्षा के साथ-साथ आपदा राहत कार्यों में मालदीव की सेना की मदद करती है। मालदीव में लगभग 88 सैनिक तैनात है। सैनिकों को हटाने के लिए दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय समिति बनाई गई है। इस समिति से आज मालदीव के विदेश मंत्रालय के साथ पहली पहली बैठक हुई।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चीन में पांच दिन बिताकर शनिवार को स्वदेश लौटे हैं। अपने दौरे के दौरान उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। उनका दौरा उस समय हुआ था, जब मालदीव के मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद मालदीव सरकार ने अपने तीन मंत्रियों को निलंबित करते हुए खुद को इस मामले से दूर किया था। हालांकि, इस मामले को लेकर दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद बढ़ गया है।