ट्रंप की सत्ता पर लगे गंभीर आरोप, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Trump deploys National Guard: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 300 कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड सैनिकों को ओरेगन भेजने का आदेश दिया है। इस आदेश के खिलाफ अब कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजम ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने रविवार को कहा कि वे इस आदेश को चुनौती देने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
इससे पहले, संघीय अदालत ने ट्रंप के पोर्टलैंड में 200 नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात करने के आदेश पर रोक लगा दी थी। अदालत ने यह रोक 18 अक्टूबर तक के लिए लागू की है। इस रोक के बाद गवर्नर न्यूजम ने भी नेशनल गार्ड की तैनाती के खिलाफ अदालत में जाने का ऐलान किया है।
न्यूजम ने राष्ट्रपति के हालिया कदम को कानून और सत्ता के अप्रत्याशित दुरुपयोग के रूप में खारिज किया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन बिना झिझक कानून को चुनौती दे रहा है और अपने विवादित बयानों को वास्तविकता में बदल रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर न्यूजम ने लिखा कि फेडरल कोर्ट ने पहले ओरेगन नेशनल गार्ड को संघीय नियंत्रण में लेने की ट्रंप की कोशिश को रोक दिया था। अब ट्रंप कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के 300 जवानों को ओरेगन भेज रहे हैं और वे वहां की ओर बढ़ रहे हैं। न्यूजम ने चेतावनी दी कि यह संघर्ष फिर से अदालत में लाया जाएगा, क्योंकि जनता ऐसे लापरवाह और तानाशाही कदमों के सामने चुप नहीं रह सकती।
After a federal court blocked his attempt to federalize the Oregon National Guard, Donald Trump is deploying 300 California National Guard personnel into Oregon. They are on their way there now. We are taking this fight back to court. The public cannot stay silent in the face… — Governor Gavin Newsom (@CAgovernor) October 5, 2025
व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के सैनिकों को ओरेगन भेजा गया है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने पोर्टलैंड में हुई हिंसा और कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर हमलों के बाद संघीय संपत्तियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें:- बाढ़ की चपेट में नेपाल… भीषण आपदा के समय में कहां छिप गए Gen-Z, सोशल मीडिया से मदद की गुहार
ओरेगन की डेमोक्रेटिक गवर्नर टीना कोटेक ने पुष्टि की कि पहले 101 सैनिक कल रात हवाई जहाज से ओरेगन पहुंचे और और भी सैनिक आज आने वाले हैं। गवर्नर कोटेक ने इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि ओरेगन में किसी तरह के सैन्य हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि न तो कोई विद्रोह है और न ही राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा, और जो लोग ट्रंप प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं, उन्हें शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने देना चाहिए।