ड्रोन-मिसाइल अटैक से कांपा कीव, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
कीव: रूस ने बुधवार रात एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इन हमलों के चलते शहर के कई हिस्सों में आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। यूक्रेनी अधिकारियों ने इस हमले की पुष्टि की है। गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया था, जो तीन साल से चल रहे युद्ध के दौरान सबसे घातक हमलों में से एक माना जा रहा है।
कीव क्षेत्रीय प्रशासन प्रमुख के अनुसार, कीव के निवासियों के लिए यह एक और भयावह और तनाव से भरी रात रही। कई लोग अपने बच्चों, पालतू जानवरों और जरूरी सामान के साथ जान बचाने के लिए अंधेरे में भागते नजर आए। इस हमले में कम से कम 22 लोग घायल हुए हैं। पूरी रात रिहायशी इलाकों में ड्रोन की डरावनी आवाजें गूंजती रहीं, जो जगह-जगह विस्फोट करते रहे।
करीब 10 घंटे तक चले इन हमलों के दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में आग की तेज लपटें उठती देखी गईं। अधिकारियों के मुताबिक, रूस ने कीव समेत पांच अन्य क्षेत्रों पर 397 शाहिद ड्रोन और अन्य प्रकार के ड्रोन, साथ ही क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया।
Russia pounded Ukraine’s capital with another major missile and drone attack overnight into Thursday, killing at least two people and causing fires across Kyiv.
This was the heaviest drone attack so far in the more than three-year war, Ukrainian officials said. pic.twitter.com/Q6pr0DFHHr
— The Associated Press (@AP) July 10, 2025
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा कि यह रूसी आतंक का एक और खुला उदाहरण है। हर रात यूक्रेन पर सैकड़ों शाहिद ड्रोन और लगातार मिसाइलें दागी जा रही हैं। शहरों पर बड़े पैमाने पर हमले हो रहे हैं। यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार मिशन ने गुरुवार को बताया कि जून का महीना युद्ध के दौरान सबसे ज्यादा नागरिक नुकसान वाला रहा। इस दौरान 232 लोगों की मौत हुई और 1,343 लोग घायल हुए। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि रूस ने इस साल जून में पिछले साल की तुलना में 10 गुना ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं।
यह भी पढे़ें:- बर्थ सिटिजनशिप पर डोनाल्ड ट्रंप की चाल नाकाम, कोर्ट ने लगाई रोक
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 24 फरवरी 2022 को रूस द्वारा यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमला शुरू किए जाने के बाद से अब तक 716 बच्चों सहित कम से कम 13,580 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 34,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस संघर्ष को रोकने के लिए रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच दो दौर की सीधी शांति वार्ताएं हो चुकी हैं, लेकिन इनमें कोई ठोस प्रगति नहीं हो पाई है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बताया कि संभावित तीसरे दौर की बातचीत की अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।