ट्रंप ने रूस को बताया कागज़ी शेर (फोटो- सोशल मीडिया)
Trump Says Russia Paper Tiger: अमेरिका के न्यूयार्क शहर में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का 80वां सत्र चल रहा है। इस दौरान मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेंलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर रूस के विमान, NATO देशों के एयरस्पेस में घुसते हैं तो उन्हें मार गिराया जाए।
ट्रंप ने जेंलेंस्की के साथ मुलाकात के दौरान भरोसा जताया कि यूक्रेन रूस द्वारा कब्जा किए सभी इलाकों को जल्द ही वापस ले लेगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि यूरोप और नाटो के सहयोग से यूक्रेन युद्ध से पहले वाली सीमाएं वापस पा सकता है, क्योंकि रूस की अर्थव्यवस्था दबाव में है। ट्रंप के बयान पर रूस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और उन्हें एक व्यवसायी बताया जो दुनिया को अमेरिकी तेल उंचे दाम पर बेचना चाहते है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में रूस को “कागज़ी शेर” करार दिया। उन्होंने कहा कि रूस पिछले तीन वर्षों से युद्ध में उलझा हुआ है, लेकिन अब तक कोई निर्णायक जीत हासिल नहीं कर सका। ट्रंप के मुताबिक, अगर रूस वास्तव में एक मजबूत सैन्य शक्ति होता, तो यह युद्ध एक सप्ताह में ही खत्म हो जाता।
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने यूरोपीय देशों से अपील की कि वे रूस से तेल और गैस खरीदना पूरी तरह बंद करें। उन्होंने कहा कि NATO देश अनजाने में खुद ही इस युद्ध को फंड कर रहे हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी सुरक्षा परिषद की बैठक में अमेरिका से रूस पर और कड़ा दबाव बनाने की मांग की। ट्रंप के “जमीन वापस लेने” वाले बयान को कुछ विश्लेषकों ने गेम चेंजर बताया है। इससे पहले ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि अगर युद्ध को जल्दी खत्म करना है, तो यूक्रेन को कुछ इलाकों की कुर्बानी देनी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें: UN में गुंजा ओम शांति… मुस्लिम देश के राष्ट्रपति ने दुनिया को दिखाया आईना, बजा हिंदुत्व का डंका!
ट्रंप के कागज़ी शेर वाले बयान पर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। रूस ने पलटवार करते हुए कहा कि, ट्रंप एक व्यवसायी हैं और वो दुनिया को अमेरिकी तेल और गैस ऊंची कीमतों पर खरीदने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहे हैं।