बिलावल भुट्टो जरदारी (फोटो- सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी रोज नए-नए बयान दे रहे हैं। उनके बयानों से पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। इसी बीच बिलावल का एक नया बयान सामने आया है जिसमें वह पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल जिया उल हक की आलोचना करते नजर आ रहे हैं।
बिलावल ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान का जिहादीकरण करने के लिए जनरल जिया उल हक जिम्मेदार थे। बिलावल ने कहा कि वह अतीत से भागना नहीं चाहते हैं। बिलावल इन दिनों लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जिनसे पाकिस्तान के कट्टरपंथी नाराज हो सकते हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि उन्हें हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकियों को भारत को सौंपने में कोई परेशानी नहीं है।
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने हाल ही में अपने एक मीडिया इंटरव्यू में यह स्वीकार किया था कि पहलगाम में हुआ हमला एक आतंकी हमला था। बिलावल ने कहा कि वह पहलगाम के पीड़ितों का दर्द समझते हैं। उन्होंने कहा कि उनका देश अपनी सीमा के अंदर या बाहर किसी भी आतंकी संगठन को कार्य करने की इजाजत नहीं देता है। बल्कि उनका देश तो खुद आतंकवाद की समस्या से जूझ रहा है।
बिलावल ने कहा कि, आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान के 92,000 से अधिक नागरिक मारे जा चुके हैं। पिछले साल पाकिस्तान में 200 से ज्यादा आतंकी हमले हुए थे जिनमें 1,100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। पाकिस्तान सरकार लगातार इनसे निपटने की कोशिश कर रही है। हालांकि उन्होंने अपने बयान में यह मानने से इंकार कर दिया था कि पहलगाम में हुए हमले में पाकिस्तान सरकार या सेना का कोई हाथ था।
इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि उनके पिता और पाकिस्तान के मौजूदा राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी यह कहते रहे हैं कि आज के आतंकी गुर्जे जामने के हीरो हैं। इसे लेकर वह क्या सोचते हैं? इसके जवाब में भुट्टो ने कहा, हम अतीत से भाग नहीं रहे हैं, लेकिन यह भी जरूरी है कि हम अतीत में उलझकर वर्तमान की सच्चाइयों को नजरअंदाज न करें।
ये भी पढ़े: इजरायल ने तैयार किया अटैक ब्लूप्रिंट, पूरी प्लानिंग आई सामने, पहला टारगेट कौन?
उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और तानाशाह जनरल जिया-उल-हक के साथ मिलकर एक सुनियोजित रणनीति के तहत अपने समाज का ‘जिहादीकरण’ किया, ताकि हम अफगानिस्तान के संदर्भ में उनकी लड़ाई लड़ें। उस समय पाकिस्तान में मौजूद विभिन्न समूहों और व्यक्तियों को अंतर्राष्ट्रीय समर्थन के साथ ‘जिहाद’ के लिए प्रशिक्षित किया गया। यह सब अतीत में हुआ था। और हमें उस सच्चाई को स्वीकार करना होगा।