अनुपमा को पता चली समर की अनसुनी सच्चाई, कातिल का भी हुआ पर्दाफाश
Anupamaa Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा अपने बेटे के कातिल को जेल पहुंचाने वाली है। अनुपमा को समर का अनजाना राज भी पता चल गया है। समर को एक बेटी है, यह जानकर अनुपमा हैरान रह जाएगी। अनुपमा को यह यकीन करना मुश्किल हो जाएगा कि समर ने डिंपल के अलावा भी किसी से प्यार किया। अनुपमा समर की बेटी को अपने घर लाने का फैसला लेगी।
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा का वेकेशन खत्म होने वाला है, लेकिन इसी बीच उसका सामना बेटे समर के कातिल से होगा। अनुपमा को पता चल गया है कि उसके बेटे समर का कत्ल प्रकाश ने किया है और वह प्रकाश को सबक सिखाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना वाली है। अनुपमा ने तय कर लिया है कि वह प्रकाश को जेल भेज कर ही दम लेगी तभी उसे समर के लिए न्याय मिल पाएगा।
वेकेशन के दौरान अनुपमा एक गांव में भटक जाती है, लेकिन वहां उसे उसके बेटे की आत्मा मिलती है। समर को अपने सामने देख अनुपमा भावुक हो जाती है। तब समर उसे बताता है कि उसका कत्ल किसने किया और आखिर उसके मौत के पीछे की वजह क्या थी? समर ने अनुपमा को बताया कि उसकी मौत अनुज की वजह से नहीं हुई थी, जबकि वनराज ने अनुपमा से यह बात छुपाई।
ये भी पढ़ें- 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई जॉली एलएलबी 3, जानें 13वें दिन कितनी हुई कमाई
अनुपमा को पता चल जाएगा कि समर को प्रकाश ने गोली मारी थी। उसी के बाद से अनुपमा ने कसम खा ली है कि वह प्रकाश को सलाखों के पीछे पहुंचाकर ही दम लेगी। अनुपमा का वेकेशन खत्म हो गया है। वहीं दूसरी तरफ शाह परिवार को अपने घर में देखकर वसुंधरा चिढ़ जाती है। वसुंधरा जल्दी शाह हाउस पर कब्जा कर लेगी। यह बात सुनकर अनुपमा की हैरानी बढ़ने लगती है। इतना ही नहीं वसुंधरा ने घर खाली करवाने का मन भी बना लिया है और वह अनुपमा के परिवार को घर से बेघर करने वाली है।