जब्त्त शराब व गिरफ्तार आरोपी (फोटाे नवभारत)
Chandrapur Crime News: चंद्रपुर जिले में पुलिस ने अवैध धंधों पर बड़ी कार्रवाई की है। ब्रम्हपुरी पुलिस ने गश्त के दौरान एक कार से पौने दो लाख की शराब जब्त की, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने तस्करों से बरामद 314 किलो मादक पदार्थ को नष्ट कर सख्ती का संदेश दिया।
चंद्रपुर जिले की ब्रम्हपुरी पुलिस ने 30 सितंबर की रात 8 बजे गश्त के दौरान एक चौपहिया वाहन से पौने दो लाख की शराब जब्त की। पुलिस गश्त पर थी कि उन्हें सूचना मिली कि ब्रम्हपुरी का एक व्यक्ति नागभीड से ब्रम्हपुरी मार्ग पर अपने चौपहिया वाहन से शराब लेकर आ रहा है।
पुलिस ने ब्रम्हपुरी नागभीड़ रोड पर पॉलीटेक्निक कालेज के पास नाकाबंदी कर सफेद रंग की कार क्र. एमएच 40 वाई 6149 को रोककर उसके तलाशी ली तो उसमें ब्रम्हपुरी के हनुमान नगर निवासी प्रफुल प्रकाश घरडे (32) और हत्तीगोटा निवासी अनिल रामभाऊ दांडेकर (30) थे।
गाड़ी की डिक्की की तलाशी लगी गई तो उसमें 15 खड्डे के बॉक्स में प्रत्येक बॉक्स में 48 नग ऐसी कुल 720 नग प्रत्येक 180 एमएल शराब जिसकी कीमत 1 लाख 87 हजार 200 रुपये और वाहन की कीमत 4.60 लाख रुपये कुल 6 लाख 47 हजार 200 रुपये का माल जब्त कर दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी राकेश जाधव के मार्गदर्शन में थानेदार प्रमोद बानबले के नियंत्रण में सपुनि मनोज खडसे, पुहवा योगेश शिवणकर, अजय कटाईत, मुकेश गजबे, स्वप्नील पलसपगार, इरशाद खान, चंदू कुलसंगे ने की।
15 से 30 सितम्बर 2025 तक मादक पदार्थों को नष्ट करने के लिए सरकार द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया था। इस दौरान चंद्रपुर जिले में भी कई कार्रवाईयां हुई।
यह भी पढ़ें:- ताडोबा में पहले ही दिन हुए ‘छोटी तारा’ के दर्शन, पर्यटकों के लिए खुले टाइगर रिजर्व के गेट
इस अभियान के दौरान न्यायालय, चंद्रपुर और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति से, चंद्रपुर जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत कुल 16 मामलों में जब्त 305 किलो 886 ग्राम गांजा एवं 1 मामले का 8 किलो 50 ग्राम डोडा पावडर ऐसा कुल 17 मामलों का मादक पदार्थ महाराष्ट्र एनवायर पावर लिमिटेड (नागपुर यूनिट) बुटीबोरी, नागपुर 441122 महाराष्ट्र में मादक पदार्थ विनाश समिति द्वारा नष्ट किए गए।
एसपी ईश्वर मुम्मका सुदर्शन के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधिक्षक कातकडे, पीआई अमोल काचोरे, अरूण खारकर, प्रमोद डंभारे, सुधीर गत्ते, दीपक डोंगरे, प्रदीप महावी, अमोल सावे, मिलिंद टेकाम की उपस्थिति में सरकारी नियमों के अनुसार मादक पदार्थों को नष्ट किया गया।