बांग्लादेश भारत संग अच्छे संबंध चाहता है, फोटो (सो. आईएएनएस)
ढाका: बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने गुरुवार को कहा कि अंतरिम सरकार भारत के साथ रिश्तों में परस्पर सम्मान और बराबरी को प्राथमिकता देती है और इसी आधार पर मजबूत संबंध बनाना चाहती है। उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत की एक मेडिकल टीम का बांग्लादेश आना दोनों देशों के बेहतर होते संबंधों का संकेत है?
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, हुसैन ने कहा, “हमने शुरू से यही रुख अपनाया है। हमारा हमेशा यही कहना रहा है कि हम भारत के साथ सकारात्मक और अच्छे कामकाजी रिश्ते चाहते हैं। यह सोच अब भी कायम है। अंतरिम सरकार में किसी ने कभी यह नहीं कहा कि वे भारत से अच्छे संबंध नहीं रखना चाहते।”
भारत से विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम बुधवार रात ढाका पहुंची है। यह टीम विमान दुर्घटना में घायल लोगों का उपचार कर रही है। दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया और सफदरजंग अस्पतालों से आई इस मेडिकल टीम में बर्न और प्लास्टिक सर्जरी के अनुभवी विशेषज्ञ शामिल हैं। गुरुवार सुबह से ही टीम ने मरीजों का इलाज शुरू कर दिया। यह सहायता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बांग्लादेश को हरसंभव मदद देने के आश्वासन के तहत भेजी गई है। पीएम मोदी ने हादसे के तुरंत बाद बांग्लादेश को सहयोग का भरोसा दिलाया था।
भारतीय डॉक्टरों की एक टीम घायल मरीजों की हालत की जांच कर रही है और यदि आवश्यकता पड़ी, तो उन्हें भारत में विशेष इलाज के लिए सलाह दी जाएगी। जरूरत महसूस होने पर अतिरिक्त चिकित्सा टीमें भी भेजी जा सकती हैं। गौरतलब है कि 21 जुलाई को ढाका में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया था और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया था।
यह भी पढे़ें:- Tropical Storm का तांडव, फिलीपींस में भीषण तबाही, 25 की मौत; हालात हुए बेकाबू
इससे पहले भारतीय उच्चायोग ने बांग्लादेश सरकार को पत्र भेजकर पूछा था कि क्या घायलों को भारत में किसी विशेष इलाज की जरूरत है। उच्चायोग ने मंगलवार को कहा कि वे हर जरूरी सहायता मुहैया कराने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, “भारत बांग्लादेश के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है और आवश्यक हर सहायता देने को तैयार है।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)