सांकेतिक तस्वीर, (सो. सोशल मीडिया)
मास्को: रूस का एक यात्री विमान अचानक लापता हो गया है। विमान में कुल 50 यात्री सवार थे और उड़ान के दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल से उसका संपर्क टूट गया। फिलहाल विमान का कुछ अता-पता नहीं है और उसकी खोजबीन जारी है। बताया जा रहा है कि यह An-24 विमान अंगारा एयरलाइंस का था और अमूर क्षेत्र में स्थित टिंडा शहर की ओर उड़ान भर रहा था, जो चीन की सीमा के पास है।
आखिरी बार यह विमान अपने लैंडिंग पॉइंट से कुछ किलोमीटर पहले रडार पर दिखाई दिया था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है और उससे संपर्क भी पूरी तरह टूट चुका है।
रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने लापता विमान की तलाश में खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल राहत कार्यों के लिए हेलीकॉप्टरों और ड्रोनों की मदद ली जा रही है। लेकिन खराब मौसम और गड़बड़ इलाके की वजह से अभियान में बाधाएं आ रही हैं। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान क्रैश हुआ है या उसने आपात लैंडिंग की है सरकारी अधिकारियों की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। पूरे देश की निगाहें इस रेस्क्यू मिशन पर लगी हैं। वहीं यात्रियों के परिजनों को एयरपोर्ट पर रखा गया है और उन्हें समय-समय पर जानकारी दी जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय आपातकालीन मंत्रालय ने बताया है कि एक विमान उड़ान के दौरान अचानक राडार से गायब हो गया। यह घटना उस समय हुई जब विमान अपने गंतव्य से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर था। स्थानीय गवर्नर वैसिली ओरलोव ने पुष्टि की है कि विमान में कुल 43 यात्री और 6 क्रू सदस्य सवार थे।
यह भी पढे़ें:- कतर एयरलाइंस पर गंभीर संकट, महिलाओं की चेकिंग को लेकर मचा बड़ा बवाल
गौरतलब है कि इससे पहले 21 जून को भी एक दुखद हादसा हुआ था, जब बांग्लादेश एयरफोर्स का एक विमान एक स्कूल पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 32 लोगों की मौत हुई थी और 90 से अधिक लोग घायल हुए थे। मृतकों में 25 बच्चे शामिल थे, जिनमें से कई की उम्र 12 साल से भी कम थी।