एयर चाइन के प्लेन में लगी आग (सोर्स- सोशल मीडिया)
चीन के हांग्जो से दक्षिण कोरिया के सियोल जा रही एयर चाइना की फ्लाइट को शनिवार को शंघाई में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, जब प्लेन के ओवरहेड कम्पार्टमेंट में रखे एक यात्री के बैग में लिथियम बैटरी में आग लग गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यात्री और केबिन क्रू मिलकर आग बुझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट CA139 सुबह 9:47 बजे हांग्जो से रवाना हुई थी और दोपहर 12:20 बजे सियोल के इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचनी थी। लेकिन उड़ान के दौरान ओवरहेड कम्पार्टमेंट में रखे कैरी-ऑन बैग की लिथियम बैटरी अचानक जल उठी। इस वजह से फ्लाइट को शंघाई पुडोंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
एयर चाइना ने बयान जारी कर बताया कि क्रू ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में केबिन क्रू और यात्रियों को आग बुझाते देखा जा सकता है। वीडियो में एक यात्री को कोरियाई भाषा में जल्दी करो कहते सुना गया। कुछ यात्रियों ने बताया कि आग लगने से पहले तेज धमाका भी हुआ था, जिससे सवारियों में दहशत फैल गई।
Today, an Air China flight (CA139) from Hangzhou to Incheon was forced to make an emergency landing in Shanghai, China, after a lithium battery in a passenger’s overhead bag caught fire. pic.twitter.com/emRolEYbmj — Weather Monitor (@WeatherMonitors) October 18, 2025
यह घटना फ्लाइट्स में लिथियम बैटरियों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं को फिर से उजागर करती है। पिछले कुछ सालों में एशिया में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं। इसी साल मई में, चाइना सदर्न एयरलाइंस की फ्लाइट को हांग्जो से टेक-ऑफ के 15 मिनट बाद वापस लौटना पड़ा था, जब एक यात्री के कैमरे की बैटरी और पावर बैंक से धुआं निकलने लगा था। इसी प्रकार जनवरी में, एयर बुसान की एक फ्लाइट में पावर बैंक में आग लगने से सात लोग मामूली रूप से घायल हुए थे।
यह भी पढ़ें: भारत की राह पर…अंग्रेज सरकार, ब्रिटेन में जल्द लागू होगा आधार जैसा सिस्टम, स्टार्मर को आया था पसंद
Battery fire forced #AirChina flight #CA139 (#Hangzhou–#Incheon) to make emergency landing in #Shanghai today. The flight diverted to Pudong Airport after a lithium battery in overhead luggage self-ignited. No injuries reported. pic.twitter.com/nwQdEnEt6H — Shanghai Daily (@shanghaidaily) October 18, 2025
एयर चाइना ने बताया कि क्रू की त्वरित कार्रवाई से सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो पाई। इस घटना के बाद फ्लाइट को पुनः निर्धारित किया गया और यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों से गंतव्य तक पहुंचाया गया। चीन के विमानन प्राधिकरणों ने हाल के वर्षों में लिथियम बैटरियों और पावर बैंक से जुड़ी सुरक्षा नियमों को कड़ा किया है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।