
PM मोदी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम पश्चिम बंगाल के ताहेरपुर में नहीं उतर सका उन्होंने वर्चुअली रैली को संबोधित किया
PM Modi West Bengal Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर शनिवार को खराब मौसम और घने कोहरे के कारण पश्चिम बंगाल के ताहेरपुर में नहीं उतर सका। लेकिन पीएम मोदी ने तकनीक का सहारा लिया और मोबाइल फोन के जरिए ही विशाल रैली को संबोधित कर दिया। अपने संबोधन में उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला। पीएम ने साफ शब्दों में कहा कि बंगाल में महाजंगल राज चल रहा है और टीएमसी सरकार घुसपैठियों को बचाने के लिए एसआईआर (SIR) का विरोध कर रही है।
पीएम मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के हालिया नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार ने जंगलराज को नकार कर विकास को चुना है। उन्होंने कहा कि गंगा जी बिहार से बहते हुए बंगाल आती हैं और वहां की हवा यहां भी बदलाव का रास्ता तैयार कर रही है। प्रधानमंत्री ने बंगाल के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य का बच्चा-बच्चा, हर गली और मोहल्ला अब एक ही बात कह रहा है कि बाचते चाई, बीजेपी ताई। उन्होंने जनता से अपील की कि वे एक बार भाजपा की डबल इंजन सरकार को मौका देकर देखें।
प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां ऐसी सरकार चल रही है जो सिर्फ कमीशन खाने में व्यस्त है। इसी वजह से हजारों करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट लटके हुए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग घुसपैठियों के मामले में चुप्पी साध लेते हैं, वे मोदी को देखते ही गो बैक के नारे लगाने लगते हैं। यही तृणमूल कांग्रेस का असली चेहरा है। पीएम ने सख्त लहजे में कहा कि आप मोदी का विरोध करें, यह आपका अधिकार है, लेकिन जनता के सपनों को चकनाचूर करने का पाप न करें। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता सब देख रही है और वह बदलाव चाहती है। पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर उतर नहीं सका तो उन्होंने वर्चुआली ही रैली को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हैवानियत की हदें पार करने वाले गिरफ्तार, हिंदू युवक को जलाने के आरोपियों पर एक्शन
भाषण की शुरुआत में पीएम ने हेलीकॉप्टर न उतर पाने के लिए जनता से माफी मांगी। साथ ही कोहरे के कारण रेल हादसे का शिकार हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने नादिया की भूमि को चैतन्य महाप्रभु की भक्ति और बंकिम चंद्र चटर्जी की क्रांतिकारी चेतना की धरती बताया जिन्होंने वंदेमातरम का मंत्र दिया था। पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार विकसित भारत के लक्ष्य के लिए हर देशवासी के साथ है और बंगाल को मिले दो बड़े हाईवे प्रोजेक्ट्स से कोलकाता और सिलीगुड़ी की कनेक्टिविटी काफी बेहतर होने वाली है।






