
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Delivery Boy Insult : भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी तेजी से बढ़ रही है, लेकिन इसके साथ डिलीवरी बॉय के प्रति गलत व्यवहार की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। डिलीवरी बॉय भी इंसान होते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसा बर्ताव करते हैं मानो उन्होंने उसे खरीद लिया हो। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक कस्टमर का अभद्र व्यवहार लोगों को नाराज कर रहा है।
वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति ने जोमैटो से खाना मंगाया था, लेकिन बिल्डिंग की लिफ्ट खराब होने पर वह डिलीवरी बॉय से बेहद अकड़ भरे अंदाज में बात करता है। डिलीवरी बॉय शांत और समझदारी से बात करता है, लेकिन कस्टमर अपनी जिद से पीछे नहीं हटता है।
वीडियो के मुताबिक डिलीवरी बॉय सातवें फ्लोर पर ऑर्डर देने पहुंचा था। लिफ्ट खराब थी, इसलिए उसने कस्टमर को कॉल करके स्थिति बताई। डिलीवरी बॉय ऊपर आने के लिए भी तैयार था, लेकिन उसने एक सरल-सी शर्त रखी कि आधा रास्ता वह चढ़ जाएगा और आधा रास्ता कस्टमर उतर आए।
यह सुनकर कस्टमर भड़क गया और कहने लगा कि “अगर ऑर्डर ला सकते हो तो ऊपर लेकर आओ, वरना रहने दो।” डिलीवरी बॉय चार मंजिल चढ़ने को तैयार था, लेकिन कस्टमर तीन मंजिल नीचे आने के लिए भी तैयार नहीं था। इतना ही नहीं, वह डिलीवरी बॉय को यह तक कह देता है कि “मैंने अभी पैसे नहीं दिए हैं, इसलिए ऊपर आना ही पड़ेगा।” इस पर डिलीवरी बॉय भी नाराज हो जाता है और चेतावनी देता है कि ऑर्डर कैंसिल हुआ तो ग्राहक की कैश-ऑन-डिलीवरी सुविधा बंद हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : बाड़मेर में एक दिन पुरानी सड़क बर्फी की तरह टूटी, वीडियो वायरल होने पर लोगों का फूटा गुस्सा
इस पूरे मामले का वीडियो इंस्टाग्राम पर @theshreemanji नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किया गया है जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर लोग डिलीवरी बॉय के समर्थन में कमेंट कर रहे हैं और कस्टमर को घमंडी बता रहे हैं। कई यूजर्स लिख रहे हैं कि डिलीवरी करने वालों का भी सम्मान होना चाहिए क्योंकि वे मुश्किल परिस्थितियों में भी अपना काम ईमानदारी से करते हैं।
कुछ ने कहा कि सात मंजिल सीढ़ियां चढ़ना किसी के लिए भी आसान नहीं है और कस्टमर को कम से कम आधा रास्ता चलने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए थी। इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि मेहनतकश लोगों के साथ बुरा व्यवहार करना कितनी गलत सोच है और समाज को ऐसे व्यवहार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।






