Woman Bag Theft Moving Train Ac Coach Video Up Police Response
चलती ट्रेन में महिला का बैग चोरी, भावुक होकर सुनाया दर्द; यूपी पुलिस ने लिया संज्ञान
Bag Theft In Train : चलती ट्रेन के AC कोच से महिला का बैग चोरी हो गया। भावुक होकर उसने वीडियो में पूरी आपबीती बताई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मामले पर यूपी पुलिस ने प्रतिक्रिया दी।
Train Theft : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लड़की ने चलती ट्रेन में हुए बैग चोरी की घटना को बेहद भावुक अंदाज में बताया है। वीडियो में लड़की का गला भर आता है और वह रोते हुए कहती है कि चोर ने चलती ट्रेन में चढ़कर AC कोच से उसका हैंडबैग चोरी कर लिया।
लड़की के मुताबिक, उस बैग में उसका मोबाइल फोन, चार्जर, ईयरबड्स, जरूरी कार्ड्स और अन्य निजी सामान रखा हुआ था। यह घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है, जब वह सतना से बनारस की यात्रा कर रही थी।
लड़की बताती है कि ट्रेन में ज्यादा भीड़ नहीं थी और वह हल्की नींद में थी। इसी दौरान ट्रेन प्रयागराज को क्रॉस कर रही थी, तभी एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ा और पास में रखा उसका बैग उठाकर भागने लगा। जैसे ही लड़की को इसका अहसास हुआ, वह बिना चप्पल पहने चोर के पीछे दौड़ पड़ी।
ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण चोर ने नीचे कूदने की कोशिश की और लड़की ने भी उसे पकड़ने के लिए छलांग लगा दी। लड़की का दावा है कि वह चोर को पकड़ ही चुकी थी, लेकिन तभी वह दोबारा ट्रेन में चढ़ गया और भाग निकला।
यूपी पुलिस ने कमेंट कर संबंधित विभाग को सुचित किया
लड़की ने वीडियो में यह भी बताया कि इस दौरान उसकी मदद के लिए न तो कोई टीटीई आया और न ही कोई रेलवे स्टाफ। उसकी मां और भाई ने चेन पुलिंग कर किसी तरह उसे वापस ट्रेन में चढ़ाया। वीडियो के अंत में लड़की ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @guptainji नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसमें यूपी पुलिस समेत कई सरकारी हैंडल्स को टैग किया गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने कमेंट करते हुए मामले में संज्ञान लेने और संबंधित विभाग को सूचना देने की बात कही है। वहीं, कई यूजर्स अपने साथ हुए ऐसे ही अनुभव कमेंट सेक्शन में साझा कर रहे हैं।
Woman bag theft moving train ac coach video up police response