
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Overtake Accident Viral Video : टू-वे रोड पर जरा-सी लापरवाही किस तरह जानलेवा बन सकती है, इसका डरावना उदाहरण केरल के कासरगोड से सामने आया है। 4 जनवरी की सुबह करीब साढ़े 8 बजे हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डैशकैम फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक कार अपनी लेन में सामान्य रफ्तार से चल रही होती है।
तभी सामने से एक निजी बस आती है, जिसे ओवरटेक करने के चक्कर में उसके बगल से एक बाइक सवार निकलने की कोशिश करता है। सड़क संकरी है, स्पीड ज्यादा है और सामने से गाड़ी आ रही है- यही तीनों चीजें मिलकर हादसे की वजह बन जाती हैं।
📍 Kasargod, Kerala: During an attempt to overtake a private bus on a curve, a middle-aged man riding a scooty lost control and fell onto the road. A car coming from the opposite direction narrowly dodged him, saving his life. pic.twitter.com/xjaSZj6SD2 — Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) January 5, 2026
जैसे ही बाइक सवार बस को ओवरटेक करता है, अचानक उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह सीधे सड़क पर गिर पड़ता है। वह ठीक उसी जगह गिरता है, जहां से सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार गुजर रही होती है। कुछ पलों के लिए ऐसा लगता है कि अब टक्कर होना तय है और बाइक सवार के बचने की कोई उम्मीद नहीं।
लेकिन तभी कार चालक बेहद सूझबूझ दिखाता है। वह तुरंत अपनी कार को साइड में मोड़ लेता है, जिससे बाइक सवार की जान बच जाती है। हालांकि, इस कोशिश में कार खुद जाकर टकरा जाती है और उसका एक्सीडेंट हो जाता है, लेकिन एक बड़ी अनहोनी टल जाती है।
ये खबर भी पढ़ें : पेट्रोल पंप पर दिखी सुपरबाइक, 48 लाख कीमत सुनकर अंकल के उड़े होश; वीडियो वायरल
इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को X पर @Deadlykalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया कि कासरगोड में एक मोड़ पर बस को ओवरटेक करने की कोशिश में स्कूटी सवार अधेड़ व्यक्ति का संतुलन बिगड़ गया, लेकिन विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाल-बाल उसे बचा लिया।
वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी हैरान हैं। कोई लिख रहा है कि मोड़ पर ओवरटेकिंग सबसे खतरनाक गलती है, तो कोई कार चालक की समझदारी की तारीफ कर रहा है। यह घटना एक बार फिर सिखाती है कि सड़क पर थोड़ी-सी जल्दबाजी जिंदगी और मौत के बीच का फासला तय कर सकती है।






