
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Wedding Viral Video : शादी में दूल्हे के दोस्तों और दुल्हन की सहेलियों के बीच नोकझोंक आम बात है। कहीं जूता चुराई की रस्म होती है तो कहीं मोलभाव चलता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इन सबसे बिल्कुल अलग है। इस वीडियो में शादी का माहौल अचानक होली जैसा बन जाता है।
हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इंस्टाग्राम यूजर्स की फीड में यह क्लिप तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे देखकर हैरान भी हैं और नाराज भी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन की तीन सहेलियां लड़कों के बीच खड़ी हैं। सभी अच्छे से तैयार हैं, लेकिन तभी दूल्हे के दोस्त स्नो स्प्रे से उन पर हमला कर देते हैं। देखते ही देखते लड़कियां सफेद बर्फ जैसी परत में ढक जाती हैं और उनका मेकअप खराब हो जाता है।
एक लड़की गुस्से में लड़कों की ओर बढ़ती भी दिखती है, लेकिन अगले ही पल बाराती इतनी ज्यादा स्नो स्प्रे बरसा देते हैं कि तीनों पूरी तरह सफेद नजर आने लगती हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में क्रिकेट कमेंट्री वाला म्यूजिक लगा है, जिसकी वजह से उनकी आवाज सुनाई नहीं देती, लेकिन चेहरे के हाव-भाव से गुस्सा साफ झलकता है।
ये खबर भी पढ़ें : A सर्टिफिकेट फिल्म ‘धुरंधर’ बच्चों के साथ देखने पहुंचे पैरेंट्स, बीच शो रोका गया; वीडियो वायरल
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @irfan नाम के अकाउंट से 14 दिसंबर को पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक करीब 4.38 करोड़ व्यूज, 9 लाख से ज्यादा लाइक्स और 13 हजार से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी दिलचस्प हैं।
किसी ने पूछा, “ये शादी है या होली?” तो किसी ने लिखा, “फेरे हुए या FIR हुई?” वहीं कुछ लोगों ने इस हरकत को गलत बताते हुए कहा कि शादी जैसे मौके पर ऐसी बदतमीजी नहीं होनी चाहिए। कुल मिलाकर यह वीडियो हंसी और बहस, दोनों का कारण बन गया है।






