मगरमच्छ ने किया ड्रोन का शिकार (सौ. सोशल मीडिया)
Crocodile Viral Video: वाइल्ड लाइफ के शौकीन लोग अक्सर जानवरों का वीडियो बनाते हैं जिसमें वह शिकार करते हुए नजर आते हैं। इस तरह के पल को वीडियो या फोटो में कैद करने के लिए लोगों को काफी समय भी लग जाता है। सोशल मीडिया पर एक अजीब घटना कैद हुई है। जहां पर एक मगरमच्छ उड़ते हुए ड्रोन का शिकार कर लेता है। दरअसल मगरमच्छ ड्रोन को चिड़िया समझ लेता है और उसे जबड़ों में दबा लेता है। इसके बाद जो हुआ वह शायद ही किसी ने सोचा होगा।
एक शख्स ड्रोन की मदद से दलदल क्षेत्र में रहने वाले मगरमच्छ को रिकॉर्ड कर रहा था। तभी आसमान से मगरमच्छ के ऊपर उड़ता हुआ ड्रोन आ गया। नॉर्मल वीडियो बनाने के चक्कर में कुछ ऐसा हुआ की सब लोग दंग रह गए। जब ड्रोन मगरमच्छ के पास जाता है तो मगरमच्छ उसे हवा में उछलते हुए मुंह में दबा लेता है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रिमोट से ऑपरेट करते हुए व्यक्ति ड्रोन को मगरमच्छ के बेहतर करीब लेकर गया था। जब ड्रोन मगरमच्छ का शिकार बन जाता है को अगले ही पल ऐसी घटना होती है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है।
मगरमच्छ ड्रोन का शिकार करने के बाद उसे चबाने लगता है। जिसके बाद उसकी बैटरी मगरमच्छ के मुंह के अंदर ही फट जाती है। इसके बाद मगरमच्छ के मुंह से धुआं निकलने लगता है। ड्रोन का विस्फोट मगरमच्छ के मुंह के अंदर ही हो जाता है। इस घटना को दूर से एक व्यक्ति अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह काफी वायरल हो रहा है।
इस तरह की अन्य वायरल खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
यह घटना सिखाती है कि जंगली जानवरों के प्राकृतिक आवास में इलेक्ट्रॉनिक चीजों को नहीं लेकर आना चाहिए। ऐसा करना उन जानवरों के लिए घातक साबित हो सकता है। ड्रोन के अंदर मौजूद लिथियम आयन बैटरी फटने से खतरनाक गैस और गर्मी का उत्सर्जन होता है। इससे जानवरों को गहरी चोट लग सकती है। ऐसे में जो लोग वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करते हैं उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।