टमाटर से पूरी बेलने का जुगाड़: वायरल वीडियो ने लोगों का माथा घुमा दिया
Tomato Puri Hack : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स ने बेलन की जगह टमाटर से पूरी बनाकर लोगों को हैरान कर दिया। यह अतरंगा जुगाड़ अब जमकर चर्चा में है।
Indian Jugaad : भारतीय रसोई में टमाटर का इस्तेमाल चटनी से लेकर सब्जी में स्वाद और नमक का संतुलन बनाने तक होता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में टमाटर का ऐसा इस्तेमाल देखने को मिला है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया।
वायरल क्लिप में एक शख्स पूरी बनाने के लिए न तो बेलन का इस्तेमाल करता है और न ही चौके का। बल्कि वह एक लाल टमाटर लेकर आटे की लोई पर उसे इस तरह फेरता है कि कुछ ही सेकंड में गोल-गोल पूरियां तैयार हो जाती हैं। यह नजारा देखने में जितना मजेदार है, उतना ही अजीब भी लगता है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स पहले से गूंथे हुए आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना लेता है। इसके बाद वह बेलन की जगह टमाटर उठाता है और उसे लोई के ऊपर घुमाने लगता है। टमाटर के दबाव से लोई फैलती जाती है और पूरी का आकार लेने लगती है।
यह जुगाड़ उन लोगों को शायद पसंद आ जाए जो बेलन से पूरी बेलना पसंद नहीं करते, लेकिन जो लोग पारंपरिक तरीके से चौका-बेलन इस्तेमाल करते आए हैं, उन्हें यह हैक थोड़ा अटपटा और अनोखा लग सकता है। वीडियो में यह साफ झलकता है कि इस एक्सपेरीमेंट का मकसद खाना बनाना कम और लोगों को एंटरटेन करना ज्यादा है।
यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर @maximum_manthan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। ‘मैक्स मंथन’ नाम से मशहूर इस कंटेंट क्रिएटर के इंस्टाग्राम पर करीब 17 लाख फॉलोअर्स हैं, जो उसकी क्रिएटिव और अतरंगी वीडियो के लिए उसे फॉलो करते हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- “ये सही है गुरु।” कमेंट सेक्शन में यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि अगर टमाटर पिचक गया तो क्या बनेगा? वहीं दूसरे ने मजाक में कहा कि टमाटर भी यही सोच रहा होगा कि उसकी शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया गया है। कुछ लोगों ने इसे मजेदार टैलेंट बताया, तो कुछ ने इसे सिर्फ वायरल होने की कोशिश करार दिया। कुल मिलाकर, यह वीडियो साबित करता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कंटेंट क्रिएटर्स किसी भी हद तक जा सकते हैं।