
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Tanya Singh Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल होना जितना आसान लगता है, उतना ही मुश्किल दोबारा लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाना होता है। लेकिन ‘घूंघट वाली दुल्हन’ और ‘गिटार वाली दुल्हन’ के नाम से पहचान बना चुकीं तान्या सिंह ने यह कर दिखाया है।
इन दिनों उनका एक शांत, सादा लेकिन बेहद भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार न कोई शादी का मंच है, न भारी-भरकम साज-सज्जा और न ही कैमरे के सामने कोई बनावटी अंदाज। वीडियो में तान्या अपने घर के एक साधारण कमरे में साड़ी पहने गिटार बजाते हुए गाना गा रही हैं।
इस वायरल वीडियो में तान्या मशहूर गीत ‘फेरो न नजर से नजरिया’ गाती नजर आती हैं। उनकी आवाज़ में सादगी, आत्मविश्वास और सुकून साफ महसूस किया जा सकता है। वीडियो को खास बनाने वाली सबसे खूबसूरत बात है तान्या के पास बैठी उनकी नानी। बुज़ुर्ग नानी पूरे गाने के दौरान चुपचाप बैठकर उन्हें सुनती रहती हैं।
उनके चेहरे पर अपनापन, गर्व और भावनाओं की झलक लोगों को भावुक कर रही है। वीडियो पर लिखा टेक्स्ट “Nani’s Unexpected Reaction” भी दर्शकों का ध्यान खींच रहा है, क्योंकि नानी की शांत मौजूदगी ही इस वीडियो की जान बन गई है।
ये खबर भी पढ़ें : भारत में हॉर्न इतना बजा कि खराब हो गया, विदेशी टूरिस्ट का वीडियो देख लोग हंसते-हंसते लोटपोट
यह पहली बार नहीं है जब तान्या सिंह सोशल मीडिया पर चर्चा में आई हों। इससे पहले उनका गिटार के साथ ‘तेरा मेरा प्यार अमर’ गाते हुए वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसने उन्हें खास पहचान दिलाई। नया वीडियो उसी सफर की अगली कड़ी माना जा रहा है, लेकिन इस बार अंदाज और भी ज्यादा शांत, भावनात्मक और दिल को छू लेने वाला है।
जैसे-जैसे वीडियो वायरल हो रहा है, कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ आ गई है। किसी ने उनकी आवाज़ को जादुई बताया तो किसी ने नानी-नातिन के रिश्ते को सबसे खूबसूरत पल कहा। यूजर्स का कहना है कि ऐसे वीडियो ही सोशल मीडिया को शोर से दूर सुकून देते हैं।






