Foreign Tourist Viral Video : भारत घूमने आई एक विदेशी महिला का मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला अपने परिवार के साथ कैब में सफर कर रही होती है, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा होता है जो उसे और कार में बैठे बाकी लोगों को हंसी से लोटपोट कर देता है।
दरअसल, कैब ड्राइवर सड़क पर लगातार हॉर्न बजा रहा होता है और इसी ज्यादा इस्तेमाल की वजह से गाड़ी का हॉर्न अचानक खराब हो जाता है। यह पल विदेशी टूरिस्ट को इतना मजेदार लगता है कि वह तुरंत इसका वीडियो बना लेती है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि विदेशी महिला ड्राइवर से हॉर्न बजाने को कहती है, लेकिन ड्राइवर बताता है कि हॉर्न अब काम नहीं कर रहा। महिला के बार-बार कहने पर ड्राइवर हॉर्न दबाता रहता है, लेकिन आवाज नहीं आती। इस पर महिला हंसते हुए कहती है कि “उसने इतना हॉर्न बजाया कि अब ये मेरे कानों में म्यूजिक बन चुका था।”
कार में बैठे बाकी लोग भी इस सिचुएशन पर जोर-जोर से हंसने लगते हैं। वीडियो के सबटाइटल में महिला लिखती है कि “सिर्फ इंडिया में ही ऐसा हो सकता है, जहां हॉर्न के ज्यादा इस्तेमाल से वह खराब हो जाए।”
विदेशी महीला ने कहा- भारत में हॉर्न बजाने का तरीका बेहद अजीब
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @discoverwithemma_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में महिला ने लिखा कि भारत में हॉर्न बजाने का तरीका बेहद अजीब है। लोग ओवरटेक करने, चेतावनी देने, अपनी मौजूदगी बताने और यहां तक कि रुके हुए ट्रैफिक में भी हॉर्न बजाते रहते हैं।
महिला ने आगे बताया कि चेरापूंजी से शिलांग की यात्रा के दौरान ड्राइवर ने इतना हॉर्न बजाया कि बीच रास्ते में ही हॉर्न पूरी तरह जवाब दे गया। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी ने लिखा कि काश भारत की सभी कारों के हॉर्न एक दिन के लिए खराब हो जाएं, तो शांति मिल जाए। वहीं कई लोगों ने विदेशी टूरिस्ट की हंसी और भारत के इस “पागलपन” को देश का आकर्षण बताया है।