
वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (सोर्स - सोशल मीडिया)
Shreya Ghoshal Concert : नागपुर में फेमस सिंगर श्रेया घोषाल के कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ के बीच एक लड़की ने बेहतरीन डांस किया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर शेयर किया जा रहा है। श्रेया घोषाल जब लाइव स्टेज पर ‘घर मोरे परदेसिया’ गाना गा रही थीं, तभी भीड़ के बीच खड़ी उर्वशी पलंदुरकर खुद को रोक नहीं पाईं और गाने पर नाचने लगीं।
उर्वशी ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें वह पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ बेहद खूबसूरती से डांस करती दिख रही हैं। उनके चारों ओर खड़े लोग उन्हें प्रोत्साहित करते नजर आए और कई दर्शकों ने उनके डांस को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया।
View this post on Instagram
A post shared by Urwashi Palandurkar | Dancer | Content creator | (@urwashi_18)
वीडियो में उर्वशी के चेहरे की मुस्कान और उनके एक्सप्रेशन साफ दिखाते हैं कि वह इस पल को पूरे दिल से जी रही थीं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “जब @shreyaghoshal ने ‘घर मोरे परदेसिया’ गाया, तब मुझे लगा कि मुझे यह करना ही है… दिल की सुनी और यह एक अलग ही अनुभव था।” उनके इस छोटे से डांस ने सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा पैदा कर दी। लोग कहने लगे कि यह पल कॉन्सर्ट का सबसे खूबसूरत हिस्सा था।
ये खबर भी पढ़ें : बेटी के संगीत में पिता ने किया स्लो-मो डांस, परफॉर्मेंस देख हुए भावुक लोग; वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होते ही लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने इसे “कॉन्सर्ट की हाइलाइट” बताया तो किसी ने लिखा, “इतनी बड़ी भीड़ में इतनी खूबसूरती और आत्मविश्वास के साथ डांस करना वाकई अद्भुत है।” कई यूजर्स ने यह भी कहा कि उर्वशी ने साबित कर दिया कि असली खुशी वही है जो दिल से आए।
उर्वशी के इस डांस ने न सिर्फ दर्शकों को खुश किया बल्कि यह भी दिखा दिया कि संगीत और नृत्य लोगों को कितनी आसानी से जोड़ देते हैं। बड़े कॉन्सर्ट्स में अक्सर ऐसे पल यादगार बन जाते हैं और उर्वशी का यह वायरल वीडियो भी अब हजारों लोगों की यादों में बस चुका है।






