
वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (सोर्स - सोशल मीडिया)
Maggi In Train : भारतीय रेलवे की एसी कोच में एक महिला द्वारा इलेक्ट्रिक केतली में मैगी पकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला आराम से मैगी उबलने का इंतज़ार करती है, जबकि आसपास मौजूद यात्री इस तमाशे को देखते हैं।
Because of this irresponsible act by the woman, the entire train was put at risk of catching fire. The railway socket clearly states that it is meant only for charging mobile phones and laptops, yet she connected a 1500-watt electric kettle to it, endangering everyone’s safety on… pic.twitter.com/EbabMSHlwj — The Nalanda Index (@Nalanda_index) November 20, 2025
यह वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने महिला की इस हरकत पर गुस्सा जताया। रेलवे में अक्सर सफर करने वाले यात्रियों ने कहा कि ट्रेन के चार्जिंग पॉइंट सिर्फ मोबाइल चार्जिंग जैसी कम वॉट वाले उपकरणों के लिए बनाए जाते हैं, न कि 1200 वॉट की इलेक्ट्रिक केतली जैसे भारी उपकरणों के लिए।
कई यूजर्स ने चेतावनी दी कि ऐसा करने से ओवरहीटिंग, शॉर्ट सर्किट या आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। एक यूजर ने कमेंट किया- “ये पूरी तरह गैर-कानूनी और खतरनाक है।” एक अन्य ने लिखा, “ये चार्जर पॉइंट बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं।”
ये खबर भी पढ़ें : क्या चोर बनेगा रे तू… चोरों को लोगों ने जुबिन गर्ग के गानों पर 2 घंटे नचाया फिर किया पुलिस के हवाले
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने महिला की हरकत को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए आलोचना की। एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा- “भारतीयों में पब्लिक स्पेस की समझ बहुत कम है। लोग ट्रेन को भी अपनी निजी संपत्ति समझ लेते हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा- “ट्रेन में लोग घर जितनी ही सुविधाएं चाहते हैं, चाहे नियम तोड़ने पड़ें।”
इस वीडियो के चलते यात्रियों के व्यवहार और ट्रेन की सुरक्षा को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। कई लोगों ने रेलवे से सख्त निगरानी की मांग की है ताकि ऐसे मामलों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि चार्जिंग पॉइंट का गलत इस्तेमाल न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है।
रेलवे अधिकारियों ने भी ऐसे मामलों में सावधानी बरतने की सलाह दी है और कहा है कि यदि कोई यात्री ऐसे खतरनाक उपकरणों का उपयोग करता हुआ मिले तो तुरंत टीटीई या कोच अटेंडेंट को इसकी जानकारी दें।






