
सीमा हैदर और उनके पति सचीन (सोर्स - इंटरनेट)
Seema Haider Sixth Child : सोशल मीडिया पर इन दिनों सीमा हैदर का नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पाकिस्तान से भारत आई सीमा एक बार फिर सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया है कि वह छठी बार मां बनने वाली हैं। सीमा ने खुशी जताते हुए कहा कि उनके परिवार में जल्द ही एक नया सदस्य आने वाला है।
लोग इस खबर को सुनकर हैरान भी हैं और उनके जीवन को लेकर तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। सीमा की कहानी PUBG गेम से शुरू हुई थी और अब वह एक बड़े परिवार के साथ भारत में नई जिंदगी जी रही हैं। उनके वीडियो में खुशी, डर और अपने परिवार के लिए चिंता—तीनों ही भाव साफ नजर आते हैं।
सीमा हैदर के चार बच्चे उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से हैं और सचिन मीना के साथ यह उनका दूसरा बच्चा होगा। उनकी छोटी बेटी भारती यानी मीरा का जन्म मार्च 2025 में हुआ था। सीमा मई 2023 में नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थीं और तब से सचिन मीना के साथ नोएडा के रबूपुरा में रह रही हैं।
उन्होंने अपने नए वीडियो में बताया कि वह सातवें महीने की गर्भवती हैं और डॉक्टरों ने उन्हें भारी सामान न उठाने की सलाह दी है। वीडियो में सचिन उनसे पूछते दिखाई देते हैं कि वह डॉक्टर के पास क्यों नहीं जा रहीं और लगातार उन्हें आराम करने और अधिक पानी पीने की सलाह देते हैं। वीडियो में यह भी दिखता है कि सीमा रात में उठ नहीं पातीं और उनकी तबीयत इस समय बहुत नाजुक है।
ये खबर भी पढ़ें : बाइक वाले को डराने दौड़ा कुत्ता, लेकिन उल्टा उसी की लगी क्लास; मजेदार वीडियो वायरल
वीडियो में सीमा अपना बेबी बंप दिखाते हुए कहती हैं कि उन्हें घी खाने का मन करता है लेकिन घर में घी नहीं था। यह सुनकर सचिन तुरंत अपने रिश्तेदार को फोन करते हैं और दो किलो घी मंगवाते हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने सीमा को घी और कैल्शियम बढ़ाने की सलाह दी है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के अलग अलग रिएक्शन आ रहे हैं।
कई लोग सीमा की सेहत को लेकर चिंता जता रहे हैं तो कई लोग मजाक में कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इतने बच्चे पैदा करके खिलाओगी कैसे। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि क्या क्रिकेट टीम बनाने की तैयारी चल रही है। कुछ लोग उनकी जिंदगी का मजाक बना रहे हैं तो कुछ उन्हें हिम्मत और शुभकामनाएं दे रहे हैं। सीमा का यह वीडियो एक बार फिर दिखाता है कि उनकी जिंदगी अभी भी लोगों की चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है।






