Son Gifts New Home To Parents Ashish Jain Viral Video
बेटे ने माता-पिता को सरप्राइज में दिया नया घर, भावुक हुए मां-बाप; वीडियो वायरल
Parents Surprise Emotional Video एक वायरल वीडियो में अशिश जैन नाम के युवक ने अपने माता-पिता को नया घर सरप्राइज गिफ्ट कर दिया। बेटे का यह कदम देखकर उसकी मां भावुक होकर रो पड़ीं और पिता ने गले लगा लिया।
New House Gift : सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटे ने अपने माता-पिता को नया घर सरप्राइज गिफ्ट कर दिया। यह वीडियो अशिश जैन नाम के युवक का है, जो अपने माता-पिता को लंबे समय से यह यकीन दिला रहा था कि वे एक किराए के मकान में शिफ्ट होने वाले हैं। लेकिन असली सच तब सामने आया जब वह अपने माता-पिता को उस घर में पहली बार लेकर गया।
वीडियो में दिखाई देता है कि अशिश अपनी मां के सिर पर एक छोटी-सी ताज जैसी हेयरबैंड रखता है और उन्हें घर की चाबी देते हुए कहता है—“ये घर आपका है।” यह सुनते ही उनकी मां कुछ पल के लिए हैरान रह जाती हैं और बोल नहीं पातीं।
वीडियो में आगे दिखता है कि जैसे ही मां को सच पता चलता है, उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं। पिता तुरंत अपने बेटे को गले लगा लेते हैं और परिवार खुशी से भर जाता है। अशिश भी अपने भावनाओं पर काबू नहीं रख पाता और खुशी में नाचने लगता है।
मां-पिता उसे पकड़कर अपने पास खड़ा कर लेते हैं और उस पल की खुशी पूरे घर में महसूस की जा सकती है। पोस्ट के कैप्शन में अशिश ने लिखा—“उनकी खुशी ही सब कुछ है।” यह सरल सा वाक्य लाखों लोगों का दिल जीत लेता है।
वीडियो को अब तक लगभग 1.5 करोड़ लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में लोग इस खूबसूरत पल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे “अनमोल पल” बताया, वहीं कुछ ने लिखा कि ऐसे वीडियो माता-पिता के महत्व की याद दिलाते हैं। एक यूजर ने लिखा—“आपके माता-पिता पर गर्व है, और आपकी खुशी देखकर अच्छा लगा।”
किसी और ने कमेंट किया—“पिता के चेहरे के भाव तो सोने जैसे हैं।” हजारों लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि माता-पिता की खुशी से बड़ा कोई तोहफा नहीं हो सकता। सोशल मीडिया पर लोग इस परिवार की मासूम और सच्ची खुशी देखकर भावुक हो रहे हैं और इस वीडियो को एक प्रेरणादायक उदाहरण मान रहे हैं।
Son gifts new home to parents ashish jain viral video