
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Wildlife Encounter : राजस्थान के रंथंभौर नेशनल पार्क में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। एक सफारी के दौरान अचानक एक टाइगर पुराने किले के खंडहरों के पीछे से निकलकर पर्यटकों के बेहद करीब आ गया। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने वाले मयंक शुक्ला के मुताबिक, वह नियमित सफारी पर थे जब यह बड़ा बिल्ली प्रजाति का जानवर सामने आया।
टाइगर पुराने पत्थर की दीवार पर कुछ इस अंदाज़ में आकर बैठा जैसे कैमरे के लिए पोज़ दे रहा हो। कुछ पल के लिए उसने नीचे जीप में बैठे पर्यटकों की ओर सीधे देखा और उसकी तेज़ नजरों से माहौल एकदम सन्न हो गया। यह मंजर किसी फिल्मी दृश्य जैसा लग रहा था।
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि टाइगर पहले दीवार के किनारे-किनारे चलता है और फिर रुककर पर्यटकों को देखता है। एक पल के लिए ऐसा लगा कि उसकी नज़रें हर किसी के दिल की धड़कनें तेज कर देंगी। लेकिन इसके कुछ ही क्षण बाद टाइगर ने सबको चौंकाते हुए बिल्कुल शांत व्यवहार किया।
वह उसी दीवार पर आराम से बैठ गया और जैसे अपने इलाके का राजा हो, पूरे आत्मविश्वास से आसपास देखने लगा। एक समय तो उसने जम्हाई भी ली जिससे लगा मानो पर्यटक उसके आराम में खलल डाल रहे हों। इस पूरे दृश्य ने यह एहसास दिला दिया कि जंगल में जानवर अपने क्षेत्र के कितने मालिकाना अंदाज़ में रहते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : 52 वर्षीय दिव्यांग Zepto एजेंट वीना देवी की कहानी ने जीता लोगों का दिल, लोगों ने किया हिम्मत को सलाम
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने इसे हाथों-हाथ वायरल कर दिया। कमेंट सेक्शन में लोग टाइगर की खूबसूरती, उसके अंदाज़ और वीडियो के सिनेमैटिक लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। किसी ने इसे “मोगली के शेर खान जैसे सीन” बताया तो किसी ने लिखा कि “टाइगर का यूं बैठना सबसे शानदार नज़ारा होता है।”
कई वाइल्डलाइफ़ प्रेमियों ने इस पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए बताया कि ऐसे दुर्लभ दृश्य सिर्फ कड़े संरक्षण नियमों की वजह से ही संभव हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जंगल में दूरी बनाकर रखना, आवाज़ न करना और जानवरों का सम्मान करना बेहद ज़रूरी है ताकि ऐसे खूबसूरत और सुरक्षित वन्य अनुभव आगे भी मिल सकें।






