
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral Video School Child : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं और अपने बचपन की यादों में भी खोते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक छोटा बच्चा साफ तौर पर स्कूल जाने से मना करता दिख रहा है। वह रो रहा है, वैन में चढ़ने से बच रहा है और बार-बार बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है।
वहीं उसके पिता उसे सख्ती के साथ स्कूल भेजने पर अड़े हुए हैं। यह वीडियो इतना आम और सच्चा लगता है कि इसे देखने के बाद ज्यादातर लोगों को अपना बचपन याद आ गया है, जब स्कूल के नाम से ही डर लग जाया करता था।
Toddler refuses to board school van, cries & keeps climbing out. Dad tries everything—until he finally sits inside with him, and the van drives off😭
pic.twitter.com/RpyrneeSyT — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 18, 2025
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता बच्चे को समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब बच्चा नहीं मानता तो वह सख्ती दिखाते हुए उसे स्कूल वैन में बैठा देते हैं।
इसके बाद खुद भी वैन में बैठकर बच्चों के साथ स्कूल के लिए निकल जाते हैं। वीडियो भले ही देखने में मजेदार लगे, लेकिन यह उस दौर की सच्चाई भी दिखाता है जब बच्चों को रोते-धोते स्कूल भेजा जाता था और पढ़ाई को लेकर काफी सख्ती होती थी।
ये खबर भी पढ़ें : फावड़े को बना दिया तवा! देसी जुगाड़ से रोटी सेकता शख्स देख लोग बोले- भारतीय कुछ भी कर सकते हैं
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी ने लिखा कि यह तो बिल्कुल हमारे बचपन की कहानी है। एक यूजर ने कहा कि वह भी बचपन में स्कूल जाने से डरता था, लेकिन आज खुद टीचर है। वहीं कुछ लोगों ने इसे चाइल्डहुड ट्रॉमा बताया और कहा कि आज के समय में ऐसे व्यवहार पर सवाल उठते हैं।
हालांकि कई यूजर्स का मानना है कि पहले ऐसा आम था, बस अब हर चीज कैमरे में कैद होकर वायरल हो जाती है। यह वीडियो बचपन, पढ़ाई और बदलते समय की सोच पर एक बार फिर बहस छेड़ रहा है।






