
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Cab Driver Viral Video : गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे के पास बने फ्लाईओवर से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कैब ड्राइवर सुबह करीब 4 बजे की घटना सुनाता है, जिसे लोग “भरोसे और किस्मत” की कहानी बता रहे हैं।
कैब ड्राइवर के मुताबिक, उसे तड़के एक कस्टमर की कैब रिक्वेस्ट मिली, जिसकी लोकेशन फ्लाईओवर पर थी। यह देखकर ड्राइवर थोड़ा असमंजस में पड़ गया क्योंकि आमतौर पर फ्लाईओवर पर पिकअप नहीं होता। जब उसने कस्टमर से पूछा, तो जवाब मिला कि उसकी गाड़ी खराब हो गई है।
कैब ड्राइवर को पहले लगा कि शायद उसे गाड़ी टो करनी पड़ेगी, लेकिन कस्टमर ने साफ किया कि उसने दूसरी गाड़ी बुक कर रखी है और वह उससे पेट्रोल लेने जा रहा है। कस्टमर ने ड्राइवर से कहा कि उसे करीब 1 घंटे तक वहीं खड़ा रहना होगा और इसके बदले वह 2000 रुपये देगा।
भरोसे की बात यहीं खत्म नहीं हुई। कस्टमर ने जाते वक्त ड्राइवर को 1000 रुपये पहले ही दे दिए और बीच-बीच में गाड़ी की वीडियो भी मंगवाता रहा। जब वह संतुष्ट हो गया, तो उसने 500 रुपये और भेज दिए।
ये खबर भी पढ़ें : ड्यूटी में सख्त, मस्ती में बिंदास: ठेठ अंदाज में नाचते फौजी का वीडियो हुआ वायरल
इसके बाद कस्टमर ने डेढ़ घंटे तक रुकने को कहा और रकम बढ़ाकर 3000 रुपये कर दी। कैब ड्राइवर ने बताया कि कस्टमर खुद एक कंपनी का मालिक था और उसने अपनी वेबसाइट भी दिखाई। ड्राइवर ने वीडियो में ऑडी कार दिखाते हुए कहा कि गाड़ी वाकई शानदार थी।
करीब डेढ़ मिनट की इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग इस घटना को भरोसे की मिसाल बता रहे हैं, तो कुछ इसे किस्मत का खेल कह रहे हैं। कुल मिलाकर यह कहानी दिखाती है कि आज भी दुनिया भरोसे पर ही चल रही है।






