
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Superbike Viral Video : भारत में सुपरबाइक्स का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। युवा वर्ग जहां इन्हें स्टेटस सिंबल और पैशन मानता है, वहीं मिडिल क्लास और बुजुर्गों के लिए इनकी कीमत किसी सपने जैसी होती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी सोच के टकराव को मजेदार अंदाज में दिखाता है।
वीडियो में एक बाइकर पेट्रोल पंप पर अपनी भारी-भरकम और अलग लुक वाली बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए रुकता है। बाइक को देखकर वहां मौजूद लोग उत्सुक हो जाते हैं और एक शख्स हिम्मत करके सवाल पूछ ही लेता है- “यह मोटर कितने की है?”
Uncle लोग जबाब सुनकर डिप्रेशन में आ गए 🤣🤣48 lakh 🤣🤣 सुनकर 😳 pic.twitter.com/k3zuwRZbog — Rajesh Beniwal (@BeniwalRajesh1) January 6, 2026
इस सवाल का जवाब जैसे ही आता है, वहां का माहौल ही बदल जाता है। बाइकर बेहद शांति से कहता है- “48 लाख की।” इतना सुनते ही पेट्रोल पंप पर खड़े लोगों के चेहरे के भाव बदल जाते हैं। कुछ पल के लिए सन्नाटा छा जाता है, मानो किसी ने अचानक हिसाब-किताब बिगाड़ दिया हो।
लोग दोबारा कन्फर्म करने लगते हैं, जैसे उन्हें अपने कानों पर यकीन ही न हो। किसी के चेहरे पर हैरानी है, तो किसी के चेहरे पर शॉक देखने को मिला। वीडियो को X यूजर राजेश बेनीवाल (@BeniwalRajesh1) ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि 48 लाख सुनकर अंकल लोग डिप्रेशन में चले गए।
ये खबर भी पढ़ें : बरनाला रेलवे स्टेशन पर इंसानियत की मिसाल, बुजुर्ग ने यात्रियों को बांटा फ्री खाना-पानी
यह वीडियो 6 जनवरी को पोस्ट किया गया था और अब हजारों बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोग जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अंकल सोच रहे होंगे, इतने पैसों में तो पूरी जिंदगी निकल जाए। दूसरे ने कहा कि भैया के चेहरे पर सीधे 12 बज गए। वहीं कुछ लोग अब भी यकीन नहीं कर पा रहे कि एक बाइक इतनी महंगी हो सकती है।
दरअसल, Ducati, BMW और Kawasaki जैसी विदेशी सुपरबाइक्स पर भारी इंपोर्ट ड्यूटी लगती है और इनमें हाई-पावर इंजन, कार्बन फाइबर बॉडी व रेसिंग टेक्नोलॉजी होती है। यही वजह है कि ये बाइक सवारी से ज्यादा एक लग्जरी शौक बन जाती हैं।






