पानीपत के स्कूल में 7 साल के बच्चे से हैवानियत (फोटो-सोशल मीडिया)
Panipat School Incident Viral Video: हरियाणा के पानीपत से एक ऐसी घटना वायरल हो रही है, जिसने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया है और इंसानियत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक प्राइवेट स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले सात साल के मासूम बच्चे को होमवर्क न करने की इतनी खौफनाक सजा दी गई कि देखने वालों की रूह कांप जाए। बच्चे को न सिर्फ बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उसके पैरों में रस्सी बांधकर उसे स्कूल की खिड़की से उल्टा लटका दिया गया। इस पूरी हैवानियत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया।
यह दिल दहला देने वाली घटना पानीपत के जाटल रोड पर स्थित सृजन पब्लिक स्कूल की है। घटना अगस्त महीने की है, लेकिन इसका खुलासा अब जाकर हुआ जब बच्चे के माता-पिता ने शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो देखा। वीडियो में अपने बेटे को स्कूल यूनिफॉर्म में खिड़की से उल्टा लटका देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने फौरन इस मामले की शिकायत मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर अजय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आज मैंने एक वीडियो देखा जिसने दिल दहला दिया। एक मासूम बच्ची को स्कूल में उसके पैरों में रस्सी बांधकर उल्टा लटका दिया गया, और छोटे-छोटे बच्चों को कान पकड़कर मारा जा रहा था। क्या यही शिक्षा का मंदिर है? क्या यही वह जगह है जहां से बच्चों का भविष्य संवरना चाहिए? ये किसी भी रूप में… pic.twitter.com/z2i6xwCee0 — Renu Yadav (@renuy305) September 27, 2025
पीड़ित बच्चे की मां रीना ने बताया कि उनका बेटा इसी साल स्कूल में दाखिल हुआ था। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को जब बच्चा होमवर्क करके नहीं आया तो स्कूल कैब के ड्राइवर अजय ने उसे पहले थप्पड़ मारे और फिर उसके पैर रस्सी से बांधकर उसे खिड़की से उल्टा लटका दिया। आरोपी ने इस क्रूरता का वीडियो भी बनाया और वीडियो कॉल के जरिए अपने दोस्तों को भी यह सब दिखाया। जब पीड़ित परिवार ने स्कूल की प्रिंसिपल से संपर्क किया तो उन्होंने इस वीडियो के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: ‘हथियार डालो या खत्म हो जाओ’: अमित शाह ने ठुकराया नक्सलियों का युद्धविराम प्रस्ताव
बच्चे की मां के अनुसार, आरोपी कैब ड्राइवर अजय अक्सर बच्चों के साथ गलत व्यवहार करता था, जिसकी शिकायत कुछ अन्य अभिभावकों ने भी की थी। कई शिकायतें मिलने के बाद अजय को 30 अगस्त को नौकरी से निकाल दिया गया था। रीना ने यह भी बताया कि जब वह और प्रिंसिपल अजय के घर बात करने गईं, तो उसने उनसे लड़ने के लिए कुछ लड़कों को भेज दिया। एक अन्य वायरल वीडियो में उसी स्कूल की प्रिंसिपल भी दो बच्चों को थप्पड़ मारती दिख रही हैं। फिलहाल, पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल का मुआयना कर आगे की कार्रवाई कर रही है।