Father Entertains Sick Daughter Hospital Viral Video
अस्पताल में भर्ती बेटी को हंसाने के लिए पिता बना उसका सबसे बड़ा सहारा, वीडियो देख भावुक हुआ इंटरनेट
Father’s Love Viral Video : अस्पताल के बेड पर भर्ती मासूम बेटी को हंसाने के लिए पिता ने जो किया, उसका वीडियो वायरल हो गया है और लोग इसे माता-पिता के निस्वार्थ प्यार की मिसाल बता रहे हैं।
Father Daughter Bond : माता-पिता अपने बच्चों की खुशी और सुरक्षा के लिए क्या कुछ नहीं करते। उनकी मुस्कान के लिए वे अपनी तकलीफ, थकान और दर्द तक भूल जाते हैं। खासकर जब बच्चा बीमार हो, तब माता-पिता का दिल सबसे ज्यादा टूटता है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही हैं। यह वीडियो एक पिता और उसकी बीमार बेटी के बीच उस रिश्ते को दिखाता है, जिसमें प्यार, त्याग और हिम्मत सब कुछ शामिल है।
अस्पताल में एक भावुक पल देखने को मिला, जहाँ एक पिता अपनी बीमार बेटी को खुश रखने की कोशिश कर रहा था।वह मुस्कुरा रहा था, उससे बातें कर रहा था और उसके पास रहकर उसका हौसला बढ़ा रहा था, लोगों ने महसूस किया कि पिता की मौजूदगी से बच्ची को सुकून मिला।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मासूम बच्ची अस्पताल के बेड पर भर्ती है। उसके हाथ में नीडल लगी हुई है और वह इलाज के दौर से गुजर रही है। बच्ची के पास ही उसका पिता बैठा हुआ है, जो अपनी बेटी को इस हालत में देखकर बेहद भावुक नजर आता है। लेकिन वह अपनी कमजोरी बेटी के सामने जाहिर नहीं होने देता। इसके बजाय वह उसे हंसाने और खुश रखने की हर संभव कोशिश करता है।
वीडियो में पिता एक बबल टॉय से बुलबुले बनाता हुआ दिखाई देता है। वह जानता है कि उसकी बेटी दर्द और डर के बीच है, इसलिए वह छोटे-छोटे बुलबुलों के जरिए उसकी दुनिया को थोड़ा खुशनुमा बनाने की कोशिश करता है। जैसे ही बुलबुले हवा में उड़ते हैं, बच्ची के चेहरे पर हल्की-सी मुस्कान आ जाती है। यही मुस्कान पिता के लिए सबसे बड़ी राहत बन जाती है।
इस भावुक पल को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का दिल पिघल गया है। लोग इस वीडियो को माता-पिता के निस्वार्थ प्रेम की जीती-जागती मिसाल बता रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Jimmyy__02 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि अस्पताल में एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया।
कुछ ही समय में इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लगातार इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, “एक पिता अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकता है।” दूसरे यूजर ने कहा, “ये वीडियो दिल को छू लेने वाला है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “माता-पिता का साथ बच्चों के लिए सबसे बड़ी ताकत होता है।”
Father entertains sick daughter hospital viral video