
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Man Smoking Near Gas : सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कभी हंसा देते हैं तो कभी डराने पर मजबूर कर देते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी के साथ अपनी सुरक्षा को लेकर भी सोचने लगे हैं।
वायरल वीडियो में एक शख्स ऐसा जोखिम भरा काम करता दिख रहा है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। वीडियो में साफ नजर आता है कि शख्स जलती हुई गैस के ऊपर सिलेंडर रखकर उसे एक हाथ से थामे हुए है और दूसरे हाथ से आराम से सिगरेट पी रहा है। उसके चेहरे पर न डर है और न ही किसी अनहोनी की चिंता।
Meanwhile in India pic.twitter.com/OM2grKxRNL — NO CONTEXT HUMANS (@HumansNoContext) January 23, 2026
वीडियो में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि यह खतरनाक हरकत किसी सुनसान या खाली जगह पर नहीं हो रही है, बल्कि एक समारोह के दौरान की बताई जा रही है। आसपास कई लोग मौजूद हैं, कुछ लोग खाना खाते दिख रहे हैं और कुछ बातचीत में मशगूल हैं।
इसके बावजूद वह शख्स बिना किसी झिझक के सिलेंडर को आग के ऊपर रखे हुए है। आमतौर पर गैस सिलेंडर और आग का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे में बदल सकती है। ऐसे में इस तरह का निडर और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार लोगों को हैरान कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : झंडा फहराने के बाद सैल्यूट को लेकर असमंजस में दिखीं टीना डाबी, वीडियो हुआ वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। कई लोग इस हरकत को बेहद खतरनाक बताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत एक्शन होना चाहिए, क्योंकि इससे दूसरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है।
वहीं कुछ यूजर्स ने तकनीकी तर्क देते हुए कहा कि सर्दियों में गैस जमने की वजह से लोग सिलेंडर को हल्का गर्म करते हैं, लेकिन इस तरह खुलेआम सिगरेट पीना किसी भी हालत में सही नहीं है। कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों के लिए एक चेतावनी बन गया है कि थोड़ी सी लापरवाही किस तरह बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकती है।






