
घटनास्थल और मौजूद पुलिस।
Odisha Triple Murder News : ओडिशा के क्योंझर जिले से रोंगटे खड़े करने वाली खबर आई है। इसने इंसानियत को शर्मसार किया है। जमीन के एक टुकड़े के लिए बड़े भाई के सिर पर खून इस कदर सवार हुआ कि उसने अपने छोटे भाई के हंसते-खेलते परिवार को खत्म कर दिया।
क्योंझर जिले के घासीपुरा थाना क्षेत्र के नियालिझरन गांव की घटना है। रविवार शाम जब पूरा गांव अपने घरों में था, तभी लक्ष्मण सोरेन नाम के व्यक्ति ने अपने सगे छोटे भाई जितेंद्र सोरेन, उसकी पत्नी और उनकी मासूम बेटी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। तीनों की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस की शुरुआती जांच में जो बात सामने आई है, वह बेहद चौंकाने वाली है। दोनों भाइयों के बीच जमीन के हक को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था। घर में सुलग रही यह नफरत रविवार को इस कदर बढ़ गई कि लक्ष्मण ने कुल्हाड़ी उठा ली और अपने ही खून का कत्लेआम किया। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उस शाम अचानक ऐसी क्या बात हुई कि लक्ष्मण ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही आनंदपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चारों तरफ फैले सन्नाटे के बीच मुख्य आरोपी लक्ष्मण सोरेन को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने केवल लक्ष्मण ही नहीं, बल्कि एक और व्यक्ति को पकड़ा है जो मृतक परिवार का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। आनंदपुर एसडीपीओ कमल पांडा ने बताया कि पहली नजर में मामला जमीन विवाद का लगता है, लेकिन पुलिस हर छोटे एंगल से जांच कर रही है, ताकि हत्या की असली वजह और साजिश का पता चल सके।
यह भी पढ़ें: कटक में डबल मर्डर, बेटे ने बेरहमी से की मां-बाप की हत्या, पत्नी से बोला- ‘सारे चैप्टर खत्म कर दिए’
समाज में जमीन के लिए हो रही ऐसी हत्याएं बड़ी चिंता का विषय हैं। इन घटनाओं के पीछे कई कारण होते हैं। इनमें जमीन के बंटवारे के केस वर्षों तक अदालतों में चलते हैं। इससे परिवारों के बीच हताशा और गुस्सा बढ़ता है। ग्रामीण इलाकों में कई बार पुश्तैनी जमीन के कागजात साफ नहीं होते, जिससे भाइयों के बीच गलतफहमियां पैदा होती हैं। समय रहते गांव के बड़े या प्रशासन दखल देकर समझौता कराएं तो ऐसी हिंसक घटनाओं को टाला जा सकता है।






