
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Malana Village Viral Video : हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में बसा कुल्लू जिला देश-विदेश के पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है, लेकिन यहां मौजूद मलाना गांव को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा में है। इस वीडियो में एक लड़की दावा कर रही है कि मलाना वैली में टूरिस्ट्स का स्वागत आम गांवों जैसा नहीं होता।
बल्कि यहां बाहरी लोगों को अलग-थलग महसूस कराया जाता है। वीडियो में बताया गया है कि मलाना गांव में गैर-निवासियों के लिए कुछ बेहद सख्त नियम हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है।
So this video has clocked around 22M views on Insta, flooded with hateful comments against Malana and its people, branding them racist or backward. Why is it so hard to respect local traditions and customs? This practice is not hidden, yet trying to project it as discrimination… pic.twitter.com/unnfPbq76a — Nikhil saini (@iNikhilsaini) January 5, 2026
वीडियो के मुताबिक, मलाना गांव का सबसे बड़ा नियम है कि बाहरी लोग गांव के स्थानीय निवासियों, मंदिरों या सार्वजनिक चीजों को छू नहीं सकते। लड़की बताती है कि जब वह एक दुकान पर सामान खरीदने गईं, तो दुकानदार ने उनसे सीधे हाथ में पैसे नहीं लिए।
उन्होंने पैसे जमीन पर रखे, जिसके बाद दुकानदार ने उन्हें उठाया। इतना ही नहीं, उन्हें दुकान के अंदर जाने की भी अनुमति नहीं दी गई। यह नियम मलाना की सदियों पुरानी परंपराओं से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां ‘शुद्धता’ को बेहद अहम माना जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : रात 3 बजे बालकनी में फंसे पुणे के दो लड़के, पुलिस नहीं बल्कि Blinkit डिलीवरी एजेंट बना ‘रक्षक’
मलाना गांव अपने अलग कानून और प्रशासनिक व्यवस्था के लिए भी जाना जाता है। यहां आज भी पारंपरिक परिषद और प्राचीन नियम लागू हैं। स्थानीय लोग खुद को सिकंदर महान के सैनिकों का वंशज मानते हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई है।
कुछ लोग इन नियमों को अजीब और भेदभावपूर्ण बता रहे हैं, तो वहीं X पर सामने आए एक दूसरे वीडियो में कहा गया कि मलाना के लोगों को नफरत का निशाना बनाना गलत है और उनके स्थानीय नियमों का सम्मान किया जाना चाहिए। इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। किसी ने सवाल उठाया कि ये लोग डॉक्टर के पास कैसे जाते होंगे, तो किसी ने लिखा कि लोगों को नहीं छूते लेकिन उनके छुए हुए पैसे ले लेते हैं।






