Woman Alone In Empty Train Coach At Night 2am Viral Video Railway Safety
रात 2 बजे ट्रेन में अकेली महिला, पूरी बोगी खाली देख घबराई पैसेंजर का वीडियो वायरल
Woman Alone In Train : 31 दिसंबर की रात ट्रेन में सफर कर रही एक महिला पूरी बोगी में खुद को अकेला पाकर घबरा गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Women Safety Railway : सर्दियों में रात के समय ट्रेन में सफर करना अपने आप में चुनौती भरा होता है, लेकिन अगर पूरी बोगी में कोई महिला अकेली हो, तो डर और बढ़ जाता है। ऐसा ही एक मामला 31 दिसंबर 2025 की रात सामने आया है, जब एक महिला पैसेंजर रात करीब 2 बजे ट्रेन में सफर कर रही थी।
महिला ने जब अपनी बोगी में इधर-उधर नजर डाली, तो उसे अपने अलावा एक भी यात्री दिखाई नहीं दिया। पूरी बोगी खाली देखकर वह हैरान भी हुई और अंदर ही अंदर डर भी महसूस करने लगी।
अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला ने मोबाइल का कैमरा ऑन किया और पूरी बोगी का वीडियो बनाना शुरू किया। वीडियो में साफ दिखता है कि सीटें खाली हैं और ट्रेन में सन्नाटा पसरा हुआ है। इसके बाद महिला पास की दूसरी बोगी में भी जाती है, लेकिन वहां भी हालात वही रहते हैं।
दूसरी बोगी में भी एक भी यात्री नजर नहीं आता। वीडियो बनाते वक्त महिला लगातार यह बताती नजर आती है कि रात के 2 बज रहे हैं और वह पूरी ट्रेन में अकेली है। इस दौरान वह नर्वस भी दिखाई देती है।
दोनों बोगियों का हाल दिखाने के बाद महिला दोबारा अपने सामान के पास आकर बैठ जाती है, क्योंकि वह अपना बैग छोड़कर दूर नहीं जाना चाहती थी। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @sonukumarraj07 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 37 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं।
वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स महिला की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि आमतौर पर भीड़ से भरी रहने वाली जनरल बोगी इतनी खाली कैसे हो सकती है। बता दें कि ट्रेन में किसी भी तरह का खतरा महसूस होने पर महिलाएं रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर पुलिस से मदद ले सकती हैं।
Woman alone in empty train coach at night 2am viral video railway safety