Pune Boys Trapped On Balcony At 3am Use Blinkit Delivery Agent Instead Of Police Viral Video Quick Commerce Jugaad
रात 3 बजे बालकनी में फंसे पुणे के दो लड़के, पुलिस नहीं बल्कि Blinkit डिलीवरी एजेंट बना ‘रक्षक’
Blinkit Delivery Agent Help : पुणे में दो युवक रात 3 बजे बालकनी में फंस गए। पुलिस या परिवार को कॉल करने के बजाय उन्होंने Blinkit डिलीवरी एजेंट की मदद ली। अनोखा जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
Blinkit Delivery Viral Video : अक्सर मुसीबत में फंसने पर लोग पुलिस, पड़ोसी या परिवार को याद करते हैं, लेकिन पुणे के दो युवकों ने आधी रात कुछ ऐसा किया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। यह घटना 4 जनवरी 2026 की है, जब इंस्टाग्राम यूजर मिहिर गहूकर और उनका दोस्त रात करीब 3 बजे अपने फ्लैट की बालकनी में खड़े थे।
इसी दौरान गलती से बालकनी का दरवाजा लॉक हो गया और वे बाहर ही फंस गए। घर के अंदर उनके माता-पिता गहरी नींद में थे और उन्हें जगाने का मतलब था डांट और हंगामा। ठंड, सन्नाटा और डर के बीच दोनों ने एक अनोखा जुगाड़ निकाला।
लड़कों ने चाबी बनाने वाले या पुलिस को कॉल करने के बजाय Blinkit ऐप खोला और कुछ सामान ऑर्डर कर दिया। ऑर्डर कन्फर्म होते ही उन्होंने डिलीवरी एजेंट को फोन कर पूरी स्थिति समझाई। वीडियो में सुना जा सकता है कि युवक एजेंट को निर्देश दे रहा है कि चाबी कहां रखी है और कैसे बिना आवाज किए दरवाजा खोलना है।
डिलीवरी एजेंट ने भी पूरी समझदारी दिखाई। उसने मेन गेट खोला, दबे पांव घर में दाखिल हुआ और बालकनी तक पहुंचकर दरवाजा खोल दिया। जैसे ही दोनों युवक आज़ाद हुए, उनकी हंसी और राहत कैमरे में कैद हो गई। मिहिर ने इस वीडियो को “साल का पहला कांड” कैप्शन के साथ पोस्ट किया।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि मिहिर के इंस्टाग्राम पर महज 300 के करीब फॉलोअर्स थे, लेकिन वीडियो को अब तक 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग कमेंट में डिलीवरी एजेंट की समझदारी और भरोसे की तारीफ कर रहे हैं।
वहीं कुछ यूजर्स ने इसे जोखिम भरा कदम बताया और कहा कि रात में किसी अनजान व्यक्ति को घर में बुलाना खतरनाक हो सकता है। यह घटना एक तरफ गिग वर्कर्स पर बढ़ते भरोसे को दिखाती है, तो दूसरी तरफ सतर्क रहने की चेतावनी भी देती है।
Pune boys trapped on balcony at 3am use blinkit delivery agent instead of police viral video quick commerce jugaad