
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Social Media Experiment : आजकल सोशल मीडिया पर लोग हर तरह के एक्सपेरिमेंट करते नजर आ रहे हैं। कोई सड़क किनारे वडा-पाव या गोलगप्पे का ठेला लगाकर अपनी कमाई दिखाता है, तो कोई चाय की टपरी खोलकर दिनभर की इनकम बताता है। कई लोग नए-नए बिजनेस आइडियाज के वीडियो बनाकर वायरल हो जाते हैं।
इसी बीच हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट की दुनिया में हलचल मचा दी है। यह वीडियो राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर से जुड़ा है, जहां एक शख्स ने भीख मांगकर कमाई करने का प्रयोग किया। दावा किया जा रहा है कि उसने सिर्फ कुछ ही घंटों में हजारों रुपये कमा लिए, जिससे लोग हैरान रह गए।
इनफ्लुएंसर: आज मैं देखूंगा खाटू श्याम मंदिर के बाहर भीख मांग कर कितने रुपए मिल सकते हैं फिर कुछ ही घंटे में उसने 4500 हजार रुपए इकट्ठा कर लिए pic.twitter.com/AZwtrnoICB — Kikki Singh (@singh_kikki) January 28, 2026
यह वीडियो करीब 45 सेकंड का है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @singh_kikki नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो में शख्स खाटू श्याम मंदिर के मुख्य द्वार पर खड़ा दिखाई देता है। वह कहता है कि आज वह यह देखने आया है कि मंदिर के बाहर भीख मांगकर कितने रुपये मिल सकते हैं।
वीडियो में वह यह भी बताता है कि उसके दोस्तों ने उसके कपड़े फाड़ दिए ताकि वह गरीब दिखाई दे। इसके बाद वह कभी लोगों के पास जाकर तो कभी एक जगह बैठकर भीख मांगता नजर आता है। कोई उसे 10 रुपये देता है, तो कोई 500 रुपये का नोट भी थमा देता है। शख्स खुद भी इस पर हैरानी जताता है और बार-बार कहता है कि उसे यकीन नहीं हो रहा कि लोग इतनी आसानी से पैसे दे रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : लखनऊ सड़क पर छेड़छाड़ कर रहे शख्स को लड़की ने डंडे से पीटा, मनचले को सिखाया सबक; वीडियो वायरल
वीडियो के आखिर में वह अपनी कमाई गिनता है और बताता है कि उसने कुछ ही घंटों में 4500 रुपये इकट्ठा कर लिए हैं। यह सुनकर वह खुद भी चौंक जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ यूजर्स ने गणित लगाते हुए कहा कि अगर कोई रोज 4500 रुपये कमा ले, तो महीने में 1,35,000 और साल में करीब 16 लाख रुपये हो सकते हैं।
वहीं, कई लोगों ने इस वीडियो पर सवाल भी उठाए हैं। कुछ का कहना है कि वीडियो स्क्रिप्टेड या फर्जी हो सकता है, तो कुछ ने मंदिर परिसर में दिख रहे बोर्ड को लेकर संदेह जताया है। कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ऐसे वीडियो देखकर लगता है कि देश में भीख मांगने पर बैन लग जाना चाहिए।






