Indian Woman Us Why People Dont Return To India Viral Video
अमेरिका में रहने वाली कृतिका ने बताया भारत क्यों नहीं लौटते लोग, वीडियो पर भड़के यूजर्स
Return to India Debate : अमेरिका में रहने वाली कृतिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उन्होंने बताया कि लोग विदेश से भारत क्यों नहीं लौटना चाहते।
Indian Woman in USA : विदेश जाकर हमेशा के लिए वहीं बस जाना सुनने में जितना आसान लगता है, असल में उतना होता नहीं है। इसके लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और खुद को कई स्तरों पर साबित करना होता है। वीजा, पढ़ाई, नौकरी और फिर स्थायी तौर पर रहने की इजाजत हासिल करना आसान नहीं होता।
इसके बावजूद एक बड़ा सवाल अक्सर उठता है कि जब लोग अपने सपने पूरे कर लेते हैं, अच्छी कमाई करने लगते हैं और विदेश में स्थिर हो जाते हैं, तो फिर भारत वापस क्यों नहीं आते। इसी सवाल से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है।
विदेश में पैसा कमाने के बाद भारत क्यों नहीं आते लोग
यह वीडियो “कृतिका एंड शुभम” नाम के सोशल मीडिया पेज से शेयर किया गया है। वीडियो की शुरुआत कृतिका से होती है, जो खुद अमेरिका में रहती हैं। वह कहती हैं कि कई लोगों को लगता है कि एक बार इंडिया से बाहर निकलकर 5-6 करोड़ रुपये कमा लेने के बाद भी लोग वापस भारत नहीं लौटते, लेकिन इसके पीछे वजहें क्या हैं, यह कम ही लोग समझते हैं।
कृतिका बताती हैं कि विदेश में रहने की सबसे बड़ी वजह साफ हवा, साफ पानी, बेहतर खाना और अच्छा सिविक सेंस है। उनके मुताबिक, यहां सिस्टम ज्यादा व्यवस्थित है और रोजमर्रा की जिंदगी में कम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, वह यह भी साफ करती हैं कि विदेश में कमाई करना बिल्कुल भी आसान नहीं है और इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
कृतिका का यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। कई भारतीय यूजर्स उनके बयान से नाराज नजर आए। एक यूजर ने लिखा, “भारत हमारे दिलों की धड़कन है, यहां की कोई तुलना नहीं हो सकती।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “आप भारत में पैदा हुईं और आपको दूसरा देश ज्यादा प्यारा लगता है।”
कुछ लोगों ने कृतिका की सोच को गलत बताया, जबकि कुछ ने उनका समर्थन भी किया और कहा कि हर इंसान को अपनी सुविधा और जीवनशैली के हिसाब से फैसला लेने का हक है। कुल मिलाकर यह वीडियो एक बार फिर उस पुराने सवाल को सामने ले आया है कि बेहतर सुविधाएं ज्यादा मायने रखती हैं या अपना देश, और इसी वजह से यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
Indian woman us why people dont return to india viral video