उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती व सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्रकाश कुमार उर्फ 'पुनीत सुपर स्टार
BSP Cheaf Mayawati Puneet Superstar Controversy: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमी मायावती को मम्मी-मम्मी करने वाले पर FIR दर्ज कर ली गई है। पूर्व सीएम को लेकर एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को ‘मम्मी-मम्मी’ कहकर संबोधित करने पर एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस वीडियो को लेकर बसपा समर्थकों में भारी नाराजगी देखी गई। दबाव बढ़ने पर आरोपी ने हाथ जोड़कर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न करने का आश्वासन भी दिया है।
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में रहने वाले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्रकाश कुमार उर्फ ‘पुनीत सुपर स्टार’ के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। शिकायत बसपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने दर्ज कराई। आरोप है कि पुनीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें मायावती का फोटो भी जोड़ा गया और उन्हें ‘मम्मी-मम्मी’ कहकर संबोधित किया गया। इस वीडियो के वायरल होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी असंतोष फैल गया।
पुनीत सुपरस्टार पगला गया है…अब बसपा प्रमुख मायावती को मम्मी बता रहा है 🤣pic.twitter.com/81R1mwsSLR
— Vishal JyotiDev Agarwal 🇮🇳 (@JyotiDevSpeaks) August 18, 2025
बसपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित की शिकायत में कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री की फोटो के साथ इस तरह का संबोधन सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में गहरा रोष है। आरोप लगाया गया कि पुनीत ने जानबूझकर अभद्र टिप्पणी की और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी नेता को इस तरह से अपमानित न किया जा सके। शिकायत के आधार पर पुनीत पर आईटी एक्ट 2008 की धारा 66E और बीएनएस की धारा 356 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के युवा टैलेंटेड नेताओं से राहुल को डर…चाय पर चर्चा के दौरान NDA नेताओं से बोले पीएम मोदी
विवाद बढ़ने के बाद इंस्टाग्राम पर 10.8 मिलियन फॉलोअर्स वाले पुनीत सुपर स्टार ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, “कल रात को मैंने एक वीडियो बनाया था पूर्व मुख्यमंत्री जी पर, मेरा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा चाहता हूं। भविष्य में ऐसी गलती कभी नहीं होगी। जय श्री राम।” इस बयान के बाद भी बसपा समर्थक आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।