मायावती ने कहा हमें ईवीएम पर भरोसा नहीं
लखनऊ: चुनाव में ईवीएम के जरिए वोटिंग को लेकर कई बार कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए हैं। इस बार बसपा प्रमुख मायावती ने ईवीएम को लेकर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से कराए जाएं तो पारदर्शिता अधिक होगी। उन्होंने कहा कि बसपा उम्मीदवारों को चुनाव जीतने से रोकने के लिए ईवीएम से छेड़छाड़ की जाती है। ईवीएम अब भरोसेमंद नहीं है।
मायावती ने लखनऊ में कहा कि यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि हमें ईवीएम पर भरोसा नहीं है। अगर बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाते हैं तो बसपा की जीत होगी। क्योंकि ईवीएम में खेल कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार इस बदलाव की अनुमति नहीं देगी। ऐसा इसलिए क्योंंकि उन्हें ईवीएम के जरिए चुनाव से ही जीत मिलती है।
उन्होंने कहा कि कई राजनीतिक दल, सत्ताधारी और विपक्षी सभी बसपा को कमजोर करने के लिए कूटनीति कर काम कर रहे हैं। खासकर उत्तर प्रदेश में जहां पर पार्टी का दलितों और कमजोर वर्गों के बीच मजबूत समर्थन आधार है। वहां ऐसा किया जा रहा है। बसपा ही एकमात्र पार्टी है जो बाबासाहेब अंबेडकर के आंदोलन को आगे बढ़ा रही है। अन्य दल तो वोट के लिए राजनीति कर रहे हैं। वह सिर्फ अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों का नाम लेते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्हें भूल जाते हैं।
पीएम आवास पर नरेंद्र मोदी ने किया पौधारोपण, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रतीक रूप में लगाया सिंदूर का पौधा
मायावती ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल अंबेडकर के नाम पर दलितों को भ्रमित करने और गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि पीठ पीछे उनके आदर्शों के खिलाफ काम कर रहे हैं। बीएसपी प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा कि खराब सीमा सुरक्षा लगातार मुद्दा रहा है। हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं और इसीलिए आतंकी हमले होते रहते हैं।
बीएसपी प्रमुख ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ और विपक्षी दल अन्य दलों का गठन कर और दलितों और अन्य उपेक्षित वर्गों के लोगों को पार्टी के खिलाफ भड़काने की साजिश कर रहे हैं। ये राजनीतिक पार्टियां दलितों और अन्य उपेक्षित वर्गों को गुमराह करने और उनके वोटों को विभाजित करने के लिए विभिन्न हथकंडे अपनाती हैं।