पति-पत्नी का विवाद सुलझाने आए परिजनों हुई जमकर मारपीट (सौ. सोशल वीडियो)
A scuffle Broke Out In The Court Premises: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के कचहरी परिसर मंगलवार को उस वक्त अखाड़े में तब्दील हो गई, जब पति-पत्नी के विवाद के निपटारे के लिए आए दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए। दोनों पक्षों में हुई कहासुनी हाथापाई में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने लात-घूंसे और बेल्टें से एक दूसरे की जमकर धुनाई कर दी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। कोर्ट परिसर में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर झगड़ रहे लोगों को अलग किया और स्थिति को काबू में किया। बताया जा रहा है कि झगड़े में कई लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर निवासी लईक अहमद की बेटी नीलोफर सिद्दीकी का निकाह करीब चार साल पहले मेरठ जिले के इंचौली गांव निवासी अफजल के साथ हुआ था। नीलोफर ने ससुराल पक्ष पर अतिरिक्त दहेज की मांग और मारपीट का आरोप लगाया है। ससुराल वालों के व्यवहार से परेशान होकर नीलोफर कुछ समय पहले अपने मायके मुजफ्फरनगर लौट आई थी। इसके बाद उसने पति अफजल और ससुराल पक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। यह मामला फिलहाल कचहरी परिसर स्थित मीडिएशन सेंटर में चल रहा है।
यूपी के मुजफ्फरनगर में मियां-बीवी का विवाद कोर्ट में पहुंचा।
दोनों के परिजन भी कोर्ट में थे।
अचानक किसी बात पर मामला बिगड़ गया… और फिर कोर्ट परिसर कुरुक्षेत्र का मैदान बन गया। pic.twitter.com/fnBJrHN9sN — Zuber Akhtar (@Zuber_Akhtar1) October 14, 2025
मंगलवार को दोनों पक्ष अपने-अपने परिजनों के साथ कचहरी पहुंचे थे। जहां किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो हई। देखते देखते बात मारपीट तक पहुंच गई। जिसके बाद दोनों पक्षों ने बेल्टें, लात-घूंसे, थप्पड़ से एक दूसरे की पिटाई कर दी। मारपीट के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर कचहरी चौकी पुलिस और पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया।
ये भी पढ़ें : Breaking News: जैसलमेर के बाद जयपुर में चलती बस में लगी आग, दर्जनों लोग थे सवार- देखें VIDEO
मारपीट के बाद महिला ने कहा कि, ‘मेरा नाम नीलोफर सिद्दीकी है, ‘मैं मुजफ्फरनगर की रहने वाली हूं। मेरे पति और उनके परिजनों ने बहुत बदतमीजी की। मेरे कपड़े फाड़ दिए, हाथ जख्मी कर दिए।’