Breaking News: जैसलमेर के बाद जयपुर में चलती बस में लगी आग, दर्जनों लोग थे सवार- देखें VIDEO
Jaipur Bus Fire: जयपुर में बुधवार को उस समय यात्रियों में दहशत फैल गई जब सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (सीटीएसएल) द्वारा संचालित एक चलती मिनी बस में आग लग गई। टोंक रोड पर खड़ी बस में आग लग गई, जिससे दर्जनों यात्री अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में घना धुआँ और आग की लपटें उठने से अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाने लगे, जबकि कुछ को मामूली चोटें आईं। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और स्थिति को भयावह होने से पहले ही नियंत्रण में कर लिया गया है।
जयपुर के टोंक फाटक पुलिया पर एक बस में आग लग गई। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया…#JaipurBusFire #TonkPhatakPulia #Jaipur #BigBreaking pic.twitter.com/kclgtVseoi — Arpit shukla ✍🏽 (@JournoArpit) October 15, 2025
इस घटना ने एक बार फिर सीटीएसएल की लो-फ्लोर बसों के रखरखाव और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो यात्रियों के अनुसार, अक्सर उचित गियर जांच और नियमित रखरखाव के बिना चलती हैं।
राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर 3.30 बजे चलती एसी स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों समेत 20 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। यह आग की घटना इतनी भीषण थी कि कई शव बस की बॉडी पर चिपक गए। कुछ लोग जलकर कोयले जैसे हो गए। शवों की पहचान के लिए आज DNA सैंपल लिए जाएंगे। हादसे में 19 लोगों की मौत जैसलमेर और एक मौत जोधपुर में इलाज के दौरान हुई है।
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मरने वालों में एक पत्रकार राजेंद्र चौहान भी है। हादसे में 2 बच्चों, 4 महिलाओं समेत 15 लोग झुलस गए। इनका जोधपुर में इलाज जारी है। अधिकांश यात्री 70 प्रतिशत तक झुलसे हैं। घायलों में एक कपल भी है, जो प्री-वेडिंग शूट कराकर जोधपुर लौट रहा था।
ये भी पढ़ें: ‘कपड़े जलकर राख, शरीर से निकलता खून’, जैसलमेर हादसे के गवाह की आपबीती दिल दहला देगी
स्लीपर बस में आग लगने के कारणों को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे है। सबसे पहले बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई थी। इसके बाद एसी का कम्प्रेशर पाइप फटने से आग लगने का दावा था। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बस की डिग्गी पटाखों से भरी थी, इस कारण आग भड़की।