नाशिक न्यूज (सौ. डिजाइन फोटो )
Nashik News: सोशल मीडिया पर रील बनाकर इलाके में डर और दबदबा बनाने की कोशिश करने वाले पाँच युवकों को उपनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनकी सार्वजनिक परेड कराई और यह सख्त संदेश दिया कि सोशल मीडिया पर ‘भाईगिरी’ दिखाकर दहशत फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह कार्रवाई जेलरोड परिसर के कैनाल रोड और आम्रपाली झोपड़पट्टी इलाके में की गई, जहाँ सोहेल पठान, गौरव भामरे, आदित्य अहिरे, किशोर चव्हाण और विनोद घुगे नामक युवक आपराधिक संवादों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे। इन रील्स में “नाशिक की गुन्हेगारी जानलेवा है रे” और “सरळ घरात घुसून सामान अडकवतो रे” जैसे डायलॉग्स शामिल थे, जिनसे ये युवक आपराधिक छवि बनाने की कोशिश कर रहे थे।
मामले की जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. सचिन बारी, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयंत शिरसाठ और उपनिरीक्षक प्रभाकर सोनवणे के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर इन युवकों को हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद सोमवार को पुलिस ने मुक्तिधाम व आसपास के इलाकों में इनकी परेड निकाली।
यह भी पढ़ें- बीजेपी को नेहरू से एलर्जी है…मेट्रो स्टेशन से हटाया नाम, महाराष्ट्र में मचा सियासी बवाल!
इस सख्त कदम की स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने सराहना की है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि सोशल मीडिया के जरिये अपराधी छवि बनाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।