Teaser Of Abhishek Bachchans Upcoming Film Dasvin Released Will Be Streamed On Ott Platform On This Day
अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्म ‘दसवीं’ का टीजर हुआ रिलीज, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी स्ट्रीम
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के एक्टर (Actor) अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपने दर्शकों (Audience) के लिए इस बार कुछ नया और अलग कहानी (Story) लेकर पहुंचे है। एक्टर की अभिनीत (Starring) आगामी (Upcoming) फिल्म (Film) 'दसवीं' (Dasvin) का टीजर आज रिलीज हो चुका है। अभिनेता इस फिल्म की तैयारी बड़े जोरों शोरों से कर रहे है। बहुत जल्द ही ये फिल्म उनके दर्शकों के बीच होगी। इस फिल्म में वो एक नेता के किरदार में नजर आएंगे। जो जेल से अपनी दसवीं की पढ़ाई को पूरा करेंगे। उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए दिया है। उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर इस फिल्म के टीजर को शेयर किया है। जिसमें वो एक डायलॉग बोलते नजर आ रहे है। उन्होंने कहा जेल से दसवीं करना म्हारा शिक्षा अधिकार है। तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित ये फिल्म 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन, शोभना यादव और संदीप लेजेल ने किया है। अभिषेक बच्चन के अलावा इस फिल्म में निम्रत कौर और यामी गौतम भी अपने मुख्य किरदार में दिखाई देंगी।